Sunday, December 22

कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित, लिफ्ट टूटकर गिरने के मामले में सीएमओ ने की कार्रवाई

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 07 दिसंबर (प्र)। हापुड़ रोड पर एल ब्लॉक तिराहा स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में लिफ्ट टूटकर गिरने से महिला की मौत के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक लाइसेंस निलंबित रहेगा, तब तक इस अस्पताल में किसी मरीज को भर्ती नहीं किया जा सकेगा। उधर, सरधना विधायक अतुल प्रधान ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और जिले के सभी नर्सिंग होम व प्राइवेट अस्पतालों में लिफ्ट और अन्य उपकरणों की जांच कराने और इनमें खामियां पाए जाने पर अस्पतालों को बंद करने की मांग की।

दरअसल, गुरुवार को कैपिटल हॉस्पिटल में किठौर थाना क्षेत्र के गांव बहरोड़ा निवासी 28 वर्षीय करिश्मा पत्नी अंकुश को प्रसव कराने के भर्ती किया गया। अस्पताल के प्रथम तल पर आपरेशन थियेटर में बच्ची को जन्म देने के बाद करिश्मा को भूतल पर कमरे में शिफ्ट करने के लिए लिफ्ट से नीचे लाया जा रहा था कि तभी लिफ्ट टूट गई थी, जिसमें फंसकर करिश्मा की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की थी। सीएमओ डा. अशोक कटारिया भी मौके पर पहुंचे थे और अस्पताल को सील करा दिया था।

इस मामले में सीएमओ ने कैपिटल हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया। आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। उधर, सरधना विधायक अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे और उक्त घटना को लेकर हंगामा किया। उन्होंने सीएमओ से जिले के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पतालों में लिफ्ट व अन्य उपकरणों की जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि घरों के अंदर नर्सिंग होम चल रहे हैं और उनमें घटिया लिफ्ट व अन्य उपकरण का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और मरीज तीमादार घटना का शिकार हो रहे हैं। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों, प्राइवेट नर्सिंग होम की लिफ्ट और अन्य उपकरणों की जांच कराई जाए और यदि कोई कमी या लापरवाही वहां मिलती है तो ऐसे अस्पतालों, नर्सिंग होम को बंद किया जाए। सीएमओ ने उन्हें अस्पतालों की जांच करने का भरोसा दिया।

मृतका के पति अंकुश मावी पुत्र रिछपाल की तहरीर पर पुलिस ने कैपिटल हॉस्पिटल के मालिक कपिल त्यागी, मैनेजर नरेन्द्र, महिला डा. कविता भाटिया तथा स्टाफ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में में अकुंश ने हॉस्पिटल में सामूहिक लापरवाही बरते जाने के आरोप लगाए हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने यह भी बताया कि करिश्मा का उपचार डा. कविता भाटिया की देखरेख में चल रहा था। अस्पताल के अंदर से मिले रजिस्टर में पुलिस को डा. कविता भाटिया का नाम मिला है। पुलिस डा. कविता भाटिया से भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने महिला को स्ट्रेचर पर लेकर आ रहे राजा उर्फ भूरा और वसीम निवासीगण समर गार्डन से पूछताछ की।

Share.

About Author

Leave A Reply