मेरठ 07 दिसंबर (प्र)। मवाना के मोहल्ला तिहाई में संदिग्ध परिस्थितियों दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे सगे भाई थे। उनके तीसरे भाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मामले में बच्चों की मां पर जहर देने का आरोप लगा है। यह आरोप महिला की सास ने लगाया है। यहां तक आरोप लगाया है कि महिला ने इसी तरह से कुछ साल पूर्व अपने पति की भी जहर देकर हत्या कर दी थी। हालांकि मामले को उस वक्त संदिग्ध मानते हुए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी थी। मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
मवाना के मोहल्ला तिहाई हिना की शादी 12 वर्ष पूर्व मवाना खुर्द निवासी इरशाद से हुई थी। हिना और इरशाद के चार बच्चे थे। इरशाद की वर्ष 2022 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसी दिन इरशाद की पत्नी तीनों बच्चों को लेकर वहां से मवाना आ गई थी, लेकिन परिजनों ने उसे वहां रखने से मना कर दिया था। तभी से हिना अपने बच्चों के साथ हिमाचल में स्थित काले आम में पिछले ढाई साल से रह रही थी। बताते हैं कि वहां वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। हिना के भाई फिरोज ने बताया कि 4 तारीख को हिना ने मवाना स्थित अपने घर पर फोन किया और बताया कि उसका बेटा समद (6 वर्ष) की मृत्यु हो गई है।
यह भी बताया कि यहां हिमाचल में बच्चे को दफनाने के लिए जगह नहीं है। वह क्या करे, भाई फिरोज ने हिना और उसके बच्चों को गाड़ी से मवाना बुला लिया। शाम लगभग 4 बजे हिना मवाना पहुंची और रात लगभग 8 बजे बच्चे को दफना दिया गया। अगले दिन हिना के दूसरे बच्चे सुवाम उम्र 5 वर्ष की हालत भी बिगड़ने लगी। डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने केस लेने से मना कर दिया। फिर मेरठ स्थित एक हास्पिटल ले गए, लेकिन वहां भी मना कर दिया। दिल्ली ले जा रहे थे तो बच्चे की रास्ते में मौत हो गई। बच्चे को लेकर मवाना आ गये। पुलिस को भी मामले की जानकारी मिल गई।
मवाना खुर्द निवासी महरुनिशां पत्नी इस्लाम ने मवाना थाने में मामले को लेकर तहरीर दी और कहा कि 12 वर्ष पहले उनके पुत्र इरशाद की मवाना निवासी हिना से शादी हुई। 2022 में इरशाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सास ने हिना पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि हिना ने उनके बेटे इरशाद को जहर खिलाकर मार दिया,
क्योंकि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध थे। इसके चलते ही बेटे की मौत के बाद वह प्रेमी के साथ हिमाचल चली गई। वहां उसने अपने तीनों बच्चों को कोई जहरीली चीज दे दी। हिना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। जबकि मामले में हिना का कहना है कि तीनों बच्चों ने बेर खाए थे और उन्हें खाने से ही कोई दिक्कत हुई।