मेरठ, 16 अप्रैल (विशेष संवाददाता)। शास्त्रीनगर सेक्टर एक निवासी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दायर कर कहा गया है कि 2023 में 91 प्रतिशत नंबर लेकर दसवीं में पास हुए उसके बेटे लक्ष्य गुप्ता को मनचाहा विषय सैंट मैरी स्कूल द्वारा नहीं दिया जा रहा जो उसके डॉक्टर बनने में बाधा बन सकता है। इस बारे में एसएसपी को दिए गए एक प्रार्थना पत्र में राजीव गुप्ता ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों उन्हें कोर्डिनेटर सैयद बी करीम द्वारा प्रधानाचार्या से मिलने को कहा गया। मिलने पर उन्होंने कहा कि स्कूल की नई बिल्डिंग बन रही है। उसमें पांच लाख रूपये देने पड़ेंगे। अभिभावक की शिकायत पर सैंट मैरी स्कूल के प्रिंसिपल तथा सैयद बी करीम को नोटिस देकर कार्रवाई शुरू हो गई बताई गई है। दूसरी तरफ एसएसपी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं। स्मरण रहे कि ऐसा ही एक प्रकरण अभी सैंट मैरी स्कूल में सीए संजय जैन के पुत्र को लेकर चल रहा है। उसे जानकारी अनुसार 11वीं क्लास में पात्र होने के बावजूद मनचाहा विषय ना दिए जाने की चर्चा और बताया जाता है कि इस बारे में सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत पर सीओ सदर द्वारा जांच की जा रही है।
प्रिंसिपल को नोटिस जारी; सैंट मैरी स्कूल में पात्र बच्चों को मनचाहा विषय न देने पर अदालत में वाद दायर, एसएसपी ने शुरू की जांच
Share.