Thursday, November 21

‘क्यूएस’ रैंकिंग में सीसीएसयू को मिला पहला स्थान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 20 नवंबर (प्र)। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित ‘क्यूएस’ रैंकिंग में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। बता दें कि पिछले दिनों ‘क्यूएस’ द्वारा एशियाई देशों के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई थी। यह जानकारी आज यहां विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार विश्वविद्यालय का साउथ एशिया में 222 वा स्थान तथा एशिया में 701 से 750 रैंकिंग आने पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को सम्मानित किया।

प्रवक्ता के अनुसार 16 नवंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता प्रोफेसर वीरपाल सिंह तथा प्रोफेसर अनिल मलिक के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 10 छात्र-छात्राएं सम्मान प्राप्त करने के लिए राजभवन लखनऊ पहुंचे। अन्य विश्वविद्यालय की मौजूदगी में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के हाथों से सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्रों ने राजभवन को भी देखा छात्र-छात्राओं ने राजभवन स्थित गैलरी औषधि पार्क तथा अन्य स्थानों का भ्रमण किया।

छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वहां पर हम सब को बहुत कुछ सीखने एवं देखने का मौका मिला। राज्यपाल का सम्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने छात्रो एवं शिक्षा एवं विश्वविद्यालय पर भविष्य संबंधित विभिन्न अनुभवों को साझा किया।

विश्वविद्यालय से दो प्रतिनिधियो का चयन हुआ अपने विश्वविद्यालय को Represented करने के लिए जिसका Topic था विश्वविद्यालय से हमारी अपेक्षा जिसमे छात्रो की तरफ से संदीप मिश्चा एवं छात्राओ की तरफ से मेरिका जयंत ने अप‌ने विश्वविद्यालय को प्रदर्शित करते हुए विश्वविद्यालय की मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने का अथक प्रयास किया।

Share.

About Author

Leave A Reply