Tuesday, August 12

सीसीएसयू ने बढ़ाई बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी में एडमिशन की तारीख

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 अगस्त (प्र)। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। पहले यह तारीख 11 अगस्त 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 18 अगस्त 2025 कर दिया गया है। यह फैसला उन छात्रों के लिए राहत भरा है जो इन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है और छात्रों से अपील की है कि वे समय पर अप्लाई करें और अपने डाॅक्यूमेंट तैयार रखें।

यूनिवर्सिटी ने अपने सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि स्नातक स्तर के सभी कोर्स (बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी को छोड़कर) और स्नातक स्तर के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स में पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया को यूनिवर्सिटी के टाइम टेबल के अनुसार पूरा करें। इसके अलावा, बीएससी और बीए कोर्स में एडमिशन के लिए समर्थ की टीम अभी सब्जेक्ट आवंटन पर काम कर रही है। यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को सलाह दी है कि वे छात्रों से उनके मेजर और माइनर सब्जेक्ट की जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी में भरवाकर रखें, ताकि बाद में सब्जेक्ट आवंटन में कोई त्रुटि न हो।

यूनिवर्सिटी के कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक कोर्स (बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी को छोड़कर) और सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया 8 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक होनी थी। लेकिन, समर्थ पोर्टल पर ऑफर लेटर भेजने और एडमिशन कन्फर्म करने में तकनीकी समस्याओं के कारण इस तारीख को बढ़ाकर 14 अगस्त 2025 कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वे इस नई समय-सीमा का पालन करें और एडमिशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करें।

यूनिवर्सिटी ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर अपने आवेदन जमा करें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। खास तौर पर, बीए और बीएससी कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों को अपने मेजर और माइनर सब्जेक्ट की जानकारी कॉलेज में जमा करानी होगी। यह जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी में भरवाकर कॉलेज में जमा करानी होगी, ताकि समर्थ पोर्टल पर सब्जेक्ट आवंटन के समय कोई गलती न हो। यूनिवर्सिटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि ज्यादा जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ने अपने सभी संबद्ध कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे एडमिशन प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करें। समर्थ पोर्टल के माध्यम से सब्जेक्ट आवंटन का काम पूरा होने के बाद ही छात्रों का अंतिम दाखिला होगा। कॉलेजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित छात्रों का एडमिशन यूनिवर्सिटी के टाइम टेबल के अनुसार हो। इसके साथ ही, तकनीकी समस्याओं को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों से समन्वय बनाए रखने को कहा है।

यह तारीख विस्तार और मेरिट लिस्ट के आधार पर सुचारू एडमिशन प्रक्रिया छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है। खासकर उन छात्रों के लिए जो बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी जैसे पेशेवर कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। यूनिवर्सिटी की इस पहल से मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को अपनी पसंद के कोर्स में दाखिला लेने का मौका मिलेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply