मेरठ 17 जून (प्र)। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष में डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून की रात बंद हो जाएंगे। एक जुलाई से छह जुलाई तक पंजीकृत छात्रों को अपनी और शैक्षणिक प्रोफाइल में संशोधन का मौका मिलेगा। छात्र समर्थ पोर्टल पर जाकर अपने लॉगइन से संशोधन कर सकेंगे। यूजी की पहली कटऑफ 10 जुलाई तक जारी हो सकती है।
विवि के अनुसार एक से छह जुलाई के बीच पंजीकृत छात्र नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, स्थाई निवास पता, शैक्षणिक योग्यता संबंधित विवरण सुधार सकते हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो.भूपेंद्र सिंह के अनुसार इस दौरान जिन कोर्स में पंजीकरण 13 मई से शुरू हुए थे उनमें नए पंजीकरण नहीं होंगे।
कैंपस के ऑनर्स छात्रों की पसंद, गणित टॉप पर: कैंपस में ऑनर्स कोर्स छात्रों को पंसद आ रहे हैं। स्नातक में बीएससी गणित ऑनर्स टॉप पर है। इस कोर्स में 30 सीटों पर 281 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराए हैं। बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स में 92, अंग्रेजी में 197, इतिहास में 128, हिन्दी में 18, राजनीति विज्ञान में 132, मनोविज्ञान में 96, समाजशास्त्र में 30 पंजीकरण हुए हैं।
ऑनर्स कोर्स में 30-30 सीटें हैं। बीए उर्दू ऑनर्स में 22 सीटों पर छह, भूगोल में 44 पर 59, बीएससी होम साइंस में 33 पर आठ, बीएससी होम साइंस क्लीनिकल में 33 पर 17, बीए संस्कृत ऑनर्स में चार, बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन ऑनर्स में सात, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स ऑनर्स में 36, बीएफए में 33 पर नौ, डिप्लेामा इन फोक आर्ट में 11 पर दो, डिप्लोमा इन आर्ट एंड क्रॉफ्ट में 11 पर पांच, बीए योगा साइंस में 44 पर 30, बीएजेएमसी ऑनर्स में 66 पर 40 पंजीकरण हुए हैं। बीबीए में 66 सीटों पर 244, बीबीए-एचए में 51, बीकॉम-ऑनर्स में 66 सीटों पर 327, बीपीईएस में 44 पर 71, बीफॉर्म में 110 पर 187 पंजीकरण हो चुके हैं।
साइंस फेकल्टी में जूलॉजी में 220 पंजीकरण
साइंस फेकल्टी में बॉटनी में 98, केमेस्ट्री में 170, गणित में 281, माइक्रोबॉयोलॉजी में 56, फिजिक्स में 88, सांख्यिकी में 23, जूलॉजी में 220, बॉयोटेक में 139 और बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स में 225 पंजीकरण हो चुके हैं। बैचलर इन ज्वैलरी डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में दो पंजीकरण हुए हैं।
विवि ने जारी किए परिणाम
बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में रुके हुए विभिन्न कॉलेजों के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र सीसीएसयू वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।