Monday, January 26

सीसीएसयू को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मि‍ला स्‍थान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 जनवरी (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मंच पर एक नई उपलब्धि दर्ज की है। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग और फिजिकल एजुकेशन विषयों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी अकादमिक पहचान को और मजबूत किया है।

हाल ही में जारी इस रैंकिंग में विश्व के 100 से अधिक देशों के विश्वविद्यालयों का व्यापक मूल्यांकन किया गया। रैंकिंग के अनुसार, इंजीनियरिंग विषय क्षेत्र में सीसीएसयू को 801–1000 रैंक बैंड में स्थान मिला है। इस श्रेणी में विश्वविद्यालय ने रिसर्च क्वालिटी में 72.1 अंक, इंडस्ट्री इंगेजमेंट में 21.9 अंक और इंटरनेशनल आउटलुक में 34.3 अंक अर्जित किए हैं।

वहीं फिजिकल एजुकेशन विषय क्षेत्र में सीसीएसयू को 1001–1250 रैंक बैंड में स्थान मिला है। इसमें रिसर्च क्वालिटी में 47.6 अंक, इंडस्ट्री इंगेजमेंट में 19.3 अंक और टीचिंग यानी शिक्षण में 21.8 अंक मिले हैं। विश्वविद्यालय ने इन विषय क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश के सभी अनुदानित राज्य विश्वविद्यालयों में सर्वोच्च रैंक बैंड प्राप्त किया है।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का कहना है कि ये आंकड़े स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि बीते वर्षों में विश्वविद्यालय के रिसर्च इंडेक्स, उद्योग सहयोग और अंतरराष्ट्रीय सहभागिता में उल्लेखनीय मजबूती आई है। सीसीएसयू की यह उपलब्धि केवल रैंकिंग नहीं, बल्कि शैक्षणिक परिवेश में आए सकारात्मक परिवर्तन और निरंतर सुधार की पहचान है।

कुलपति ने इसका श्रेय सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमें शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

विश्वविद्यालय के निदेशक (शोध व विकास) प्रोफेसर बीरपाल सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग विषय में 72.1 का रिसर्च क्वालिटी स्कोर विश्वविद्यालय के शोध प्रकाशनों की गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय उद्धरण प्रभाव में बढ़ोत्तरी को दर्शाता है। फिजिकल साइंसेज में 47.6 का रिसर्च क्वालिटी स्कोर और 19.3 का इंडस्ट्री इंगेजमेंट स्कोर यह दर्शाता है कि सीसीएसयू का शोध अब समाज और उद्योग की आवश्यकताओं से अधिक प्रभावी रूप से जुड़ रहा है।

वहीं इंजीनियरिंग क्षेत्र में 21.9 का इंडस्ट्री इंगेजमेंट स्कोर और 34.3 का इंटरनेशनल आउटलुक स्कोर विश्वविद्यालय की वैश्विक भागीदारी और उद्योग-सहयोग की मजबूती को दर्शाता है। टाइम्स हायर एजुकेशन की ओर से विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन टभ्चिंग, रिसर्च, एनवायरनमेंट, रिसर्च क्वालिटी, इंडस्ट्री इनकम और इंटरनेशनल आउटलुक जैसे प्रमुख मानकों पर करती है।

इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय और वैश्विक शैक्षणिक प्रतिष्ठा को नई मजबूती मिलेगी। छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ अकादमिक सहयोग, एक्सचेंज प्रोग्राम और उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। शोधकर्ताओं को वैश्विक फंडिंग एजेंसियों, उद्योग जगत और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से सहयोग के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय में नई शोध परियोजनाओं, आधुनिक प्रयोगशालाओं और नवाचार आधारित अकादमिक संस्कृति को गति मिलेगी।

Share.

About Author

Leave A Reply