मेरठ, 22 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। भाकियू के जिलाध्यक्ष कालू प्रधान ने 27 जनवरी के लिए संगम एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की मांग करते हुए सिटी स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा।
भाकियू अराजनैतिक ने स्टेशन अधीक्षक उत्तर रेलवे मेरठ को ज्ञापन देकर संगम एक्सप्रेस में कार्यकर्ताओं के लिए अतिरिक्त सामान्य कोच बढ़ाए जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार जैन को दिए ज्ञापन में बताया कि भाकियू अराजनैतिक द्वारा माघ मेला प्रयागराज में राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन 27 से 29 जनवरी तक किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर से कई हजार किसान भाग लेंगे। अधिवेशन में भाग लेने के लिए शामली, मुजफ्फरनगर व मेरठ से 27 जनवरी को संगम एक्सप्रेस से लगभग 500 कार्यकर्ता रवाना होंगे। कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए संगम एक्सप्रेस में कम से कम चार जनरल बोगी लगाए जाने की आवश्यकता है। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता टिकट लेकर जनरल श्रेणी में यात्रा करते हैं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कालू प्रधान, पूर्व जिला महासचिव कुश चौधरी, नीरज राठी, मंजीत धामा, अशोक राठी और अंकित कुमार रहे।
किसानों ने 27 जनवरी को संगम में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की मांग की
Share.
