मेरठ 11 अप्रैल (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 16-17 अप्रैल को दो पालियों में होने वाली वार्षिक ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इन परीक्षाओं की तिथि बाद में तय की जाएगी। 16-17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की परीक्षा होने के कारण विश्वविद्यालय ने ये फैसला लिया है। आयोग का पेपर भी दो पालियों में है और मेरठ में इसके केंद्र हैं। आयोग की परीक्षा में विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल हो रहे हैं।
विश्वविद्यालय में वार्षिक ट्रेडिशनल एवं प्रोफेशनल परीक्षाएं दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में चल रही हैं। आयोग की परीक्षा भी 16-17 अप्रैल को 9.30-11.30 और 2.30 से 4.30 बजे की पाली में है। आयोग की परीक्षा के केंद्र डिग्री कॉलेज में बने हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संभव नहीं थी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने 16-17 अप्रैल की अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा के अनुसार स्थगित दोनों दिन की परीक्षाओं की नई तिथि जल्द जारी की जाएंगी। 16-17 अप्रैल से आगे की परीक्षाएं यथावत एवं पूर्व निर्धारित केंद्र एवं पालियों में होंगी।
मेरठ में दस केंद्रों पर होगी आयोग की परीक्षा
मेरठ में आयोग की परीक्षा के लिए दस केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक पाली में 4937 परीक्षार्थी इन केंद्रों पर पेपर देंगे। ऐसे में दो दिन में चार पालियों में 19 हजार 748 अभ्यर्थी आयोग की परीक्षा में शामिल होंगे। डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हो रही इस परीक्षा का मेरठ में पहली बार केंद्र बना है।
इसी महीने ऑनलाइन होंगे प्रवेश परीक्षा फॉर्म
विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एमएड, एलएलएम, बीपीएड एवं एमपीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन अप्रैल के आखिर तक ऑनलाइन हो जाएंगे। समर्थ पोर्टल से ही पंजीकरण की बाध्यता और विश्वविद्यालय स्तर से प्रक्रिया पर मुहर लगने के बाद पंजीकरण खुलने की उम्मीद है।
चारों कोर्स के केवल टेस्ट के नंबर
विश्वविद्यालय इन चारों प्रमुख कोर्स में प्रवेश के लिए केवल टेस्ट के अंकों से ही मेरिट तैयार करेगा। बीपीएड-एमपीएड में लिखित परीक्षा के अंकों से मेरिट बनेगी जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी। एमएड, एलएलएम में भी छात्रों के शैक्षिक अंक नहीं जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में प्रवेश परीक्षा कराकर विश्वविद्यालय जल्द रिजल्ट जारी कर देगा।