Wednesday, October 29

सेंट्रल मार्केट की दुकानें अब नहीं टूटेंगी, 5 पाइंट पर बनी सहमति; अरुण गोविल ने दुकान का शटर खोलकर खत्म कराया धरना

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अक्टूबर (प्र)। सेंट्रल मार्केट में 2 दिन से चल रहा कारोबारियों का धरना खत्म हो गया। सांसद अरुण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी और संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता धरना स्थल पहुंचे।

सांसद ने कारोबारियों से बात की। सांसद ने आश्वासन दिया कि अब कुछ नहीं होगा। मैंने इस मामले में सीएम योगी से बात की है। कमिशनर के साथ भी मीटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल मार्केट की शेष दुकानों को नहीं तोड़ा जाएगा। मास्टर प्लान संशोधन के माध्यम से बाजार स्ट्रीट का दर्जा दिया जाएगा।

इसके बाद कारोबारियों ने अपनी कुछ मांगे रखीं। जिन्हें सांसद ने पूरा करने की बात कही। इसके बाद सांसद ने दुकान का शटर उठाया। फिर पूरा बाजार खुल गया। कारोबारियों का कहना है कि सांसद ने न्याय का भरोसा दिया है। इसलिए हम लोगों ने धरना खत्म कर दिया है। इससे पहले सुबह महिलाएं धरना स्थल पर पहुंची। महिलाओं ने बाजार में नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा- ये तानाशाही नहीं चलेगी… भाजपा मुर्दाबाद… जैसे नारों से बाजार गूंज उठा। महिलाओं ने व्यापारियों के समर्थन में बाजार के चारों ओर पैदल मार्च निकाला। व्यापारी सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर थे। पूरा बाजार भी चार दिन से बंद था।

दरअसल सेंट्रल मार्केट में अवैध कॉम्प्लेक्स की 22 दुकानें ढहाई जा चुकी हैं। इसके बाद 31 और आवासीय प्लाट पर बनीं 90 दुकानें खाली कराई जानी हैं। इन्हें भी आवास और विकास परिषद ने नोटिस दिए हैं। ये 90 दुकानें भी ढहाई जाएंगी। अफसरों की इसी तैयारी और 90 दुकानों को खाली कराने के फैसले के विरोध में अब कारोबारी प्रदर्शन कर रहे थे।

ये निर्णय लिए गए
सेंट्रल मार्केट की शेष दुकानों को नहीं तोड़ा जाएगा।
मास्टर प्लान संशोधन के माध्यम से बाजार स्ट्रीट का दर्जा दिया जाएगा।
ध्वस्त काम्प्लेक्स में जिन व्यापारियों की दुकान थी उनको वहां अस्थाई दुकान लगाने की अनुमति आवास एवं विकास परिषद देगा।
भूखंड 661 / 6 के स्वामित्व के संबंध में दाखिल खारिज की प्रक्रिया नए मानचित्र की स्वीकृति आदि पर प्राथमिकता के आधार पर आवास एवं विकास परिषद के द्वारा कार्रवाई होगी।
नगर निगम द्वारा शास्त्री नगर योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन व्यवसायिक/ नवनिर्मित दुकान ध्वस्तीकरण से प्रभावित भवन स्वामियों को मूल स्थान पर नवनिर्माण होने तक अस्थाई रूप से पट्टे पर दी जाएगी।

व्यापारियों की ये थीं 3 प्रमुख मांगें
दुकानों को खाली कराने और तोड़ने की कार्रवाई रोकी जाए।
आवास विकास परिषद के 45 अफसरों पर अवमानना के मुकदमे हुए हैं, उन्हें जेल भेजें।
हापुड़ अड्डा, भगत सिंह मार्केट, आजाद मार्केट सहित अन्य बाजारों पर भी बुलडोजर चले।

मेरठ के सांसद अरुण गोविल सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आए हैं। वहां बहुत सारी चीजों पर सहमति बनी है। यह तय हो चुका है कि अब आने वाले समय में व्यापारियों को इस तरह की कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। संसद की बातों पर भरोसा दिखाते हुए कुछ ही देर में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल लिए। व्यापारियों ने पूरे बाजार में मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

Share.

About Author

Leave A Reply