Friday, November 21

सूर्या पैलेस कालोनी में चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर तैयार, 5 दिसंबर से होगा पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 नवंबर (प्र)।शहर में दिगंबर जैन मंदिरों की श्रृंखला में एक और नया नाम जुड़ गया है। दिल्ली रोड स्थित सूर्या पैलेस कालोनी में श्री 1008 चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण किया गया है। चंद्रप्रभ भगवान जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर थे। इनके अलावा भगवान आदिनाथ, महावीर, पाश्र्वनाथ, वासुपूज्य, शांतिनाथ व अरहनाथ भगवान की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी। गज भूमि में नवनिर्मित मंदिर का शिखर 31 फीट ऊंचा है। भूतल पर मूलनायक भगवान चंद्रप्रभ, प्रथम तल पर संत निवास व द्वितीय तल पर मंदिर के माली के रहने की व्यवस्था है। मंदिर के पुण्यार्जक केवी प्रकाशन वाले प्रदीप कुमार जैन हैं। उन्होंने पिता स्व. श्रीमंदरदास जैन व माता स्व. सुशीला जैन के सपने को पूरा करते हुए मंदिर को आकार प्रदान किया है। धौलपुर राजस्थान से मंगाकर पत्थर की नक्काशी तराशी गई है।

आयोजन के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि महोत्सव के मुख्य पात्रों में तीर्थंकर के माता- पिता प्रदीप कुमार जैन-सुधार जैन केवी प्रकाशन, सौधर्म इंद्र-इंद्राणी मनोज जैन अंजू जैन व कुबेर इंद्र-इंद्राणी आलोक जैन- रश्मि जैन रहेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन श्रीजी की रथयात्रा, घटयात्रा व ध्वजारोहण होगा।

महोत्सव में विशेष आकर्षण
5 दिसंबर प्रात: साढ़े पांच बजे कमलानगर जैन मंदिर से घटयात्रा रामलीला मैदान दिल्ली रोड पहुंचेगी।
8 दिसंबर सुबह नौ बजे जन्म कल्याणक का भव्य जुलूस रामलीला मैदान से शुरू होकर फुटबाल चौक, मेट्रो प्लाजा, झंडे वाला चौक, महावीर जयंती भवन शारदा रोड से होते हुए दिल्ली रोड पहुंचेगा ।
9 दिसंबर रात आठ बजे से रूपेश नाइट होगी। इसमें इंदौर से गायक रूपेश जैन भजनों की प्रस्तुति देंगे।
11 दिसंबर सुबह 10 बजे श्रीजी की रथयात्रा रामलीला मैदान से सूर्या पैलेस मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी।

11 तक चलेगा महोत्सव
प्रदीप जैन के बेटे दीपक जैन ने बताया कि साधु सेवा समिति कमला नगर द्वारा 1008 मज्जिनेंद्र आदिनाथ जिनविव | पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन पांच से 11 दिसंबर तक दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्य प्रतिष्ठाचार्य टीकमगढ़ से जय कुमार जैन निशांत, प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी नमन, मंच कलाकार संजय साजन एंड पार्टी व दिल्ली से संगीतकार ऋषभ जैन आएंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply