Friday, November 22

अजय हॉस्पिटल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत, नवजात का शव रखकर हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अक्टूबर (प्र)। गढ़ रोड पर एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत होने पर भारतीय किसान यूनियन, भानू के कार्यकर्ता पहुंच गए। वहां उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही आरोप लगाते हुए शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। हॉस्पिटल के सामने चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन करीब 3 घंटे तक चला। तीन घंटे बाद सीएमओ ने किसानों को डॉक्टर की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कही जाकर किसानों ने धरना समाप्त हुआ।

मुंडाली थाना क्षेत्र स्थित गांव भगवानपुर चट्टावन के रहने वाले अरविंद की पत्नी अनु ने शादी के करीब आठ साल बाद गढ़ रोड स्थित अजय हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था। चार दिन पहले डॉक्टर ने मां बेटे को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया था।
रविवार को नवजात की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद परिवार के लोग उसे गढ़ रोड स्थित अजय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान 24 घंटे में बच्चों की मौत हो गई। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष कुलदीप तोमर किसान नेताओं के साथ हॉस्पिटल पहुंचे हॉस्पिटल के बाहर धरना प्रदर्शन कर दिया।

भाकियू भानू के नेता कुलदीप ने सीएमओ से शिकायत की और मौके पर पहुंचकर जांच करने की मांग की। वहीं, सीएमओ डा. अशोक कटारिया अजय हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने मामले की जांच आईएमए के चिकित्सकों से कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद लोग शांत हुए। वहीं, इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कटारिया ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली कि अजय अस्पताल में एक नवजात के इलाज में डा. विजय ने लापरवाही बरती। उन्हें यह नहीं बताया गया कि बच्चे के शरीर में गंदा पानी भर रहा है। परिजनों ने डा. विजय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले की जांच कराई जाएगी। यदि जांच में कोई दोषी हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply