Sunday, December 22

तिलक पुस्तकालय एवं वाचनालय की कार्यकारिणी में जानेमाने अभिनेता गिरिश थापर को दी गयी मानद सदस्यता तथा सदस्य नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं, 4 नवंबर को मनेगा स्थापना समारोह

Pinterest LinkedIn Tumblr +
मेरठ 28 अक्टूबर। उतरी भारत के प्रसिद्ध तिलक पुस्तकालय एवं वाचनालय टाउन हॉल घंटाघर में गत दिवस आयोजित कार्यकारिणी की सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जाने माने फिल्म अभिनेता श्री गिरिश थापर को पुस्तकालय व वाचनालय की मानद सदस्यता देकर सम्मानित किया गया।
बताते चले की पुस्तकालय के इतिहास में किसी व्यक्ति को पहली बार यह मानद सदस्यता देकर सम्मानित किये जाने पर मुंबई शाखा के सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की शाखा के चेयरमैन गिरिश थापर ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मेरे घर मे मुझे यह उपलब्धि मिली इसके लिए मै अत्यंत हर्ष महसूस कर रहा हुं।
स्मरण रहे कि शाम 4 बजें अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गजेन्द्र सिंह धामा की अध्यक्षता तथा सचिव चौधरी यशपाल सिंह के संचालन एवं मुख्य संक्षरक रवि कुमार बिश्नोई, संक्षरक डॉ. एसपी मित्तल आदि की गरिमामय उपस्थित में शुरू हुई कार्यकारिणी बैठक में कई नये आजीवन सदस्यों के आवेदन को स्वीकार किया तथा नवीन जैन और जय सोम को कार्यकारिणी में शामिल करते हुए आशा व्यक्त की गयी की वो पुस्तकालय की सदस्यता और सम्मान बढ़ाने हेतु काम करेंगे निशुल्क रूप से हिमांशु रस्तौगी द्वारा पुस्तकालय का आय व्यय देखने के लिए उनका भी धन्यवाद किया गया तथा 4 नवंबर को स्थापना दिवस पर गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया और यह जिम्मेदारी सचिव चौधरी यशपाल को दी गयी।
इस मौके पर डॉ. संजय गुप्ता, एके मांगलिक, हर्षवर्धन विट्टन राजवंशी, हेमचंद्र ठेकेदार, राजीव शर्मा एडवोकेट, नवीन जैन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे ओर सभी ने अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह धामा व सचिव चौधरी यशपाल सिंह का आभार व्यक्त किया की वो संस्था की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु प्रयास कर रहे है।
कार्यकारिणी की बैठक सफलता पूर्वक 2 घंटे तक चलकर समाप्त हुई जिसमें प्रमोद और अभय सिंह का भी योगदान रहा। सभी ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समस्त नागरिकों की खुशहाली की कामना की।
Share.

About Author

Leave A Reply