मेरठ 17 जून (प्र)। नौचंदी थानाक्षेत्र में हापुड़ अड्डे पर सोमवार रात करीब 11.30 बाइक सवार हमलावरों ने कपड़ा व्यापारी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। शराब नहीं देने पर हुए विवाद के बाद दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
लिसाड़ी गेट एक मीनारा निवासी 24 वर्षीय जुनैद पुत्र इशाक कपड़ा व्यापारी है। परिवार में चार भाई और चार बहन हैं। जुनैद दूसरे नंबर का था। इससे बड़ा भाई जावेद है। जुनैद का 12 दिन पहले कमेला रोड निवासी युवती से निकाह तय हुआ था। सोमवार रात जुनैद हापुड़ अड्डे चौराहे के पास युग अस्पताल के सामने शराब पी रहा था। जुनैद के साथ उसका दोस्त भी था। इसी दौरान सलमान और सुहैल भी पहुंच गए। सलमान ने जुनैद से शराब मांगी। जुनैद ने मना कर दिया। इसको लेकर विवाद हो गया और सलमान ने तमंचे से जुनैद के सीने में गोली मार दी।
दरअसल, जुनैद के छोटे भाई जैद की दोस्ती सलमान के साथ थी, लेकिन परिवार के लोग इसका विरोध करते थे। चूंकि सलमान अपराधिक प्रवृत्ति का है, इसलिए जैद का मेलजोल बंद करा दिया था। सलमान को भी जैद के साथ नहीं रहने की हिदायत दी थी। करीब 15 दिन पहले सलमान और जुनैद का विवाद हुआ था। सोमवार रात सलमान ने शराब मांगी तो जुनैद ने मना कर दिया था। इस पर मारपीट हो गई, जिसके बाद जुनैद ने अपने तहेरे भाई सलीम को बुला लिया। इस दौरान सलमान ने तमंचा निकाला और जुनैद के सीने पर सटाकर गोली मार दी।
जुनैद के बड़े भाई जावेद ने सलमान और सुहैल को नामजद करते हुए देर रात तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर मौजूद और हिरासत में लिए जुनैद के दोस्त को साथ लेकर पुलिस व स्वॉट टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की। देररात करीब 1.30 बजे तक आरोपी पकड़े नहीं गए।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान जुनैद नाम के युवक को उसके परिचित सलमान और सुहैल ने गोली मार दी थी। अस्पताल ले जाने के दौरान जुनैद की मौत हो गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।