Sunday, July 13

लिंक रोड: अस्पताल मालिक को मिलेगा 60 मीटर निजी भूमि का पैसा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 जून (प्र)। संपर्क मार्ग निर्माण पूरा करने के लिए बागपत रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर तिराहे पर स्थापित आशीर्वाद अस्पताल के भवन के कुछ हिस्से को तोड़कर वहां से इस मार्ग को बागपत रोड से जोड़ने की योजना है। इसके लिए तहसील की टीम से अस्पताल भवन की जमीन की जांच कराई गई। तहसील की जांच रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल का भवन निजी जमीन में बना है। इसमें कोई सरकारी जमीन नहीं है। इस भवन के कुछ भाग को हटाकर 60 मीटर जमीन को खाली कराया जाएगा। इस निजी 60 मीटर जमीन का पैसा देने की संस्तुति तहसील की टीम की रिपोर्ट में की गई है।

रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़कर जाम की समस्या हल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जो कि रेलवे रोड पर शिव मंदिर के सामने से शुरू करके जैन नगर और दशमेश नगर के पीछे से होते हुए बागपत रोड पर टीपीनगर तिराहे पर मिलेगा। सड़क का 90 प्रतिशत निर्माण कर लिया गया है। समस्या बागपत रोड पर आशीर्वाद अस्पताल के भवन के कुछ हिस्से को हटाकर इस संपर्क मार्ग को रास्ता दिलाने की है। इसके लिए एमडीए द्वारा तहसील, सेना और पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मांगी गई है। तहसील की जांच रिपोर्ट बताया गया है कि अस्पताल परिसर में 80 सेंटीमीटर जमीन सेना की मिली है। इसके अतिरिक्त अस्पताल की भूमि निजी है। उसमें से 60 मीटर जमीन की जरूरत संपर्क मार्ग निर्माण के लिए पड़ेगी। अस्पताल मालिक को 60 मीटर जमीन का भुगतान करने की संस्तुति तहसील ने की है।

मेडा उपाध्यक्ष संजय मीना ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता जमीन के बाबत जितनी धनराशि भुगतान करने को कहेंगे, तत्काल निर्गत की जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सतेन्द्र कुमार का कहना है कि एक-दो दिन में भुगतान की बाबत मेडा को पत्र भेजा जाएगा।

मेडिकल स्टोर संचालक के विरोध ने फंसाया पेंच
जांच के बाद माना जा रहा था कि संपर्क मार्ग का काम पूरा हो जाएगा लेकिन अस्पताल भवन में संचालित मेडिकल स्टोर मालिक ने जमीन देने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने इसके विरोध में न्यायालय में भी वाद दायर कर रखा है। इस विरोध ने एक बार फिर संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य में बाधा खड़ी कर दी है।

Share.

About Author

Leave A Reply