Friday, November 22

सीएम योगी ने ईएसआई अस्पताल का किया भूमि पूजन, बोले-गाजियाबाद में बने एम्स का सैटेलाइट सेंटर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अक्टूबर (प्र)। मेरठ में आज सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि गाजियाबाद में एम्स दिल्ली का सब सेंटर बनाया जाएगा, इससे मेरठ और हापुड़ और पास के जिलों को लाभ मिलेगा। सीएम योगी कंकरखेड़ा के मार्शल पिच पर ईएसआइसी अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर संबोधित कर रहे थे। अस्पताल का वर्चुअल भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।

पीएम मोदी ने कहा- जिस देश के नागरिक जितने स्वस्थ होंगे, उस देश के प्र​गति की गति भी तेज होगी। इस सोच के साथ अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के 5 स्तंभ तय किए हैं

मोदी ने कहा- धनतेरस के दिन सौभाग्य और स्वास्थ्य का ये उत्सव सिर्फ एक संयोग नहीं है। ये भारतीय संस्कृति के जीवनदर्शन का प्रतीक है। ऋषियों ने कहा है कि आरोग्य ही परम भाग्य और परम धन है। कहते ही हैं कि हेल्थ इज वेल्थ।

प्राचीन चिंतन आज आयुर्वेद दिवस के रूप में पूरी दुनिया में छा रहा है। हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। ये प्रमाण है, आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का। ये प्रमाण है, नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। 1947 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल 17 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। आज 75 में से 64 जिले ऐसे हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज या तो बन रहा, या बन चुका है। आज यूपी में 2 एम्स हैं। मैंने दिल्ली एम्स से आग्रह किया कि हम जमीन देंगे, आप गाजियाबाद में अपनी एक यूनिट बना दीजिए। जिससे गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर के लोगों को सुविधा मिल सके। इस पर सहमति बन रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब आयुष्मान का लाभ मिलेगा। आज इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री कर रहे हैं। मेरठ के श्रमिकों को लखनऊ और गोरखपुर के अस्पताल की तरह सुविधा प्राप्त होगी। 2017 के बाद 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन गया है या बना रहे हैं।

सीएम ने कहा, कि निर्माण श्रमिकों के लिए मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय बनाए हैं। संपूर्ण विकास के लिए कदम बढ़ाए हैं। निशूल्क शादी की योजना, उच्च शिक्षा की सुविधा देंगे। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समाज में सभी को समान अवसर मिले इसके लिए काम हो रहा है। सभी को आवास दे रहे हैं। 2017 से पहले सिर्फ कल्पना थी। सभी को शौचालय दिया है। गरीबों को उज्ज्वला दिया। मुफ्त गैस सिलेंडर दिवाली के लिए दे रहे हैं। बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में उभरा है। एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल मिल गई है। गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है कुंभ स्नान इसी से करने जाइए। ओडीओपी में स्पोर्ट्स में मेरठ विश्व में पहचान बना रहा है। खेल विश्वविद्यालय जब बनाकर तैयार होगा तब ओलिंपियन पैदा करेंगे। नए खिलाड़ी तलाशे और तराशे जाएंगे। बताया कि वह स्वयं मेरठ के एयर स्ट्रिप में उतरे हैं क्योंकि मेरठ में संभावना है। ज़ेवर में सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। मेरठ को जेवर एयरपोर्ट का लाभ मिलेगा।

बता दें कि मेरठ में बनने वाला ईएसआई अस्पताल 5 एकड़ में होगा। मेरठ के साथ-साथ आसपास के जिलों के लगभग 2.85 लाख बीमित कामगारों तथा उनके आश्रित जनों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल में ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा एवं वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमितों के बच्चों को मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस पढाई के दाखिले में आरक्षण मिलेगा।

10 रुपए की कटेगी पर्ची
इएसआई अस्पताल में बीमित कर्मचारियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। केवल 10 रुपए की काउंटर पर्ची बनवाने के बाद मरीज यहां दिखा सकता है। आम जनता के लिए ओपीडी की व्यवस्था भी रहेगी। बीमित कर्मचारियों के साथ आम जनता को भी इससे लाभ मिलेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply