Friday, November 22

सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए का दीपावली मिलन, हर व्यक्ति को आगे बढ़कर उठाना होगा इसका लाभः डा0 मैराज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 अक्टूबर (प्र)। सोशल मीडिया समाज के हर क्षेत्र में विकास प्रगति और स्वालम्बी तथा आर्थिक रूप से मजबूत बनाने तथा जागृत करने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमें इसके अच्छे पहलुओं का लाभ उठाने के साथ साथ गलत उपयोग करने वालों को ऐसा न करने हेतु जागरूक करना होगा। उक्त शब्द उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट सिंचाई मंत्री साम्प्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे के लिए जीवन भर काम करते चले आ रहे डा0 मैराजुद्दीन ने सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के दीपावली मिलन समारोह में मौजूद उपस्थितों को संबोधित करते हुए अपने सारगर्भित संबोधन में कहे।

प्रदीप जैन दीप, विजय जैन, नरेन्द्र जैन, संजय जैन, चिराग जैन व तपन जैन आदि द्वारा जैननगर मार्किट में स्थित बारातघर में आज सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के बैनर पर दीपावली मिलन का आयोजन किया गया था। प्रातः 11 बजे से शुरू होकर लगभग डेढ बजे तक ढाई घंटा चले समारोह में अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक ब्रजभूषण गुप्ता तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव चौधरी यशपाल सिंह लाला रामानुज वैश्य दयाल बाल सदन के मंत्री हर्ष बर्धन बिट्टन एडवोकेट पूर्व निदेशक सूचना सुरेन्द्र शर्मा फिल्म अभिनेता गिरीश थापर एवं कबीर सिंह आदि ने अपने गरिमामय संबोधन में सोशल मीडिया की उपयोगिता को इंगित करते हुए कहा कि हमें इसके अच्छे पहलुओं को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। सभी ने इस मौके पर सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के संस्थापक महामंत्री अंकित बिश्नोई राष्ट्रीय सचिव कबीर सिंह तथा संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना व प्रशंसा की।

श्री अंकित बिश्नोई के संचालन में शुरू हुए दीपावली मिलन समारोह में एसएमए की नगर ईकाई के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक पूर्व सूचना अधिकारी नईम अहमद डा0 राजेश कांगड़ा व्यापारी नेता अनिल कुमार अग्रवाल इन्दर जीत सिंह सिरोही ऋषि कुमार आदि की उपस्थिति में श्री रवि कुमार बिश्नोई ने भविष्य में सोशल मीडिया एसोसिएशन क्या क्या करने जा रही है इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली बच्चों के टिफिन में मोटे अनाजों से बने खाद्यय पदार्थों को बढ़ावा देने मिलावट खोरी के विरूद्ध जन, बिजली, डीजल पेट्रोल की बर्वादी रोकने सिंगल यूज प्लास्टिक व पटाखों का उत्पादन बंद कराने और सोशल मीडिया को बदनाम करने वालों को सही स्थिति समझाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्णय को इस मौके पर मौजूद सभी ने अपनी सहमति देते हुए सहयोग का विश्वास दिलाया।

श्री बिश्नोई ने बताया कि जल्दी ही देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले एसएमए के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर एसएमए की सलाहकार परिषद संरक्षक मंडल युवा ईकाई महिला ईकाई अल्पसंख्यक ईकाई लीगल सेल सांस्कृतिक सेल व राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता के पदों पर सक्षम और सक्रिय सदस्यों को सभी की सहमति से मनोनीत किया जाएगा। श्री बिश्नोई ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि देश के सभी प्रदेशों और संघ राज्य क्षेत्रीय प्रदेशों आदि में अभियान चलाकर सदस्य बनाये जाएंगे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डा0 मैराजुद्दीन जो एसएमए के सदस्य भी है फिल्म अभिनेता गिरीश थापर कबीर सिंह सहित आज के सफल आयोजन और हमेशा सोशल मीडिया को बढ़ाने और आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रदीप जैन (दीप) नरेन्द्र जैन चिराग जैन संजय जैन विजय जैन एवं तपन जैन आदि को दुपट्टा ओढ़ाकर उनका सम्मान व स्वागत किया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply