Saturday, July 12

दावत में जा रहे रालोद विधायक को सीओ ने रोका, खूब हुई बहसबाजी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 जुलाई (प्र)। पाबली खास गांव के आम के बाग में आम, दूध और जामुन की दाव में जा रहे सिवालखास विधायक की गाड़ी को सरधना सीओ ने बाग से आधा किमी पहले ही पार्किंग के पास रोक दिया। सीओ ने आगे जाम लगने का हवाला दिया, मगर विधायक ने बैरिकेडिंग हटवाकर जाने को कहा। जिस पर सीओ और विधायक के बीच जमकर बहसबाजी हो गई। बाद में विधायक की गाड़ी को जाने दिया गया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं शिक्षा राज्यमंत्री जयन्त चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए पाबली खास के बाग में आम, दूध और जामुन की दावत थी। मंत्रियों का काफिला तेजी से आम के बाग तक पहुंच गया। बाग से आधा किमी पहले एक मैदान में पार्किंग की व्यवस्था थी। जहां पर सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल की ड्यूटी थी। पार्किंग स्थल के सामने सड़क के बीच पुलिस ने लोहे के बैरिकेड्स लगा रखे थे। बाद में विधायक गुलाम मोहम्मद, भाजपा नेता अजय भराला और अन्य नेताओं की गाड़ी पहुंची, जिन्हें सीओ ने रोक दिया। सभी गाड़ियों को पार्किंग में खड़ी करने के बाद पैदल बाग तक जाने को कहा। जिस पर विधायक गाड़ी से उतरे और सीओ के पास पहुंचकर आगे नहीं जाने देने का कारण पूछा।

सीओ ने कहा कि आगे रास्ता तंग है, गाड़ियां जाने से जाम लग जाएगा। जिस पर विधायक नाराज हो गए। करीब चार मिनट तक चली बहसबाजी के बीच सीओ ने आखिरकार विधायक की गाड़ी को जाने दिया, मगर बाकी गाड़ियों को वहीं रोक दिया। विधायक गुलाम मोहम्मद ने बताया कि सीओ ने जाम लगने की बात कही थी। जिस पर उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि जहां तक गाड़ी जाएगी वहां तक जाने दें जिस पर अधिकारी सहमत हो गए। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल से भी इस बाबत बातचीत करने का प्रयास हुआ लेकिन उनसे बातचीत नही हो सकी।

Share.

About Author

Leave A Reply