लखनऊ 11 नवंबर। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और चलीं ठंडी हवाओं ने उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव किया है. पिछले 24 घण्टे में उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा और ठंडक में इजाफा हुआ. साथ ही सुबह और शाम कोहरा छाया रहा. प्रदेश में न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर अमेठी में दर्ज की गई.
पिछले दिनों पहाड़ों पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई थी. पहाड़ों से ठंडी हवा मैदानी इलाकों में आ रही है. इसके चलते उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे ठंडक में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है.
अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से एक से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ इलाकों में 48 घंटे तक शीत लहर चल सकती है. इस दौरान सुबह व रात के समय ठंडक में वृद्धि होगी. दिन में आसमान साफ रहेगा.
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, इटावा, औरैया, ललितपुर, झांसी, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, मिर्जापुर, तथा सोनभद्र में मौसम विभाग ने शीतलहर चलने की संभावना जताई है.
लखनऊ में भी धीरे-धीरे ठंडक में वृद्धि हुई है. सोमवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में पिछले दिनों की तुलना में एक-एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, गुनगुनी धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश का इटावा सोमवार को सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक तापमान कानपुर देहात जिले में 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पछुआ हवाओं का प्रभाव अगले कुछ दिनों तक और बढ़ने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि “प्रदेश के कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। सामान्य से 3 से 5 डिग्री की गिरावट शीतलहर जैसे हालात की ओर संकेत करती है। सुबह के समय कोहरा भी घना हो सकता है, जबकि दिन में धूप अच्छी रहने की संभावना है।”
मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन पहाड़ों में हो रही गतिविधियों का असर प्रदेश में पड़ता रहेगा। कुछ जिलों में अगले 48 घंटे के भीतर हल्का और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिन में मौसम शुष्क रह सकता है लेकिन सुबह-शाम की ठंड लगातार बढ़ेगी।
