Saturday, July 27

आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने स्वीप आईकन को किया सम्मानित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 16 मार्च (सूवि) विकास भवन सभागार में स्वीप के अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले मतदाता आईकन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विकास भवन में बनाई गई स्वीप गैलरी का आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा सेल्फी पाइंट पर अधिकारियो द्वारा सेल्फी ली गई और मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा समस्त स्वीप आईकन को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आयुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आमजनमानस से अपील है कि मतदान वाले दिन अपना मत अवश्य दें।

उन्होने कहा कि लोकतंत्र का यह बहुत बडा पर्व है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित है तथा 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा अधिकार प्रदत्त है। लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी मतदाता अपने इस अधिकार का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने सम्मानित किये गये समस्त स्वीप आईकन को बधाई दी तथा आगे भी इसी प्रकार स्वीप कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता हेतु ईश्वर चंद गंभीर द्वारा रचित काव्य संग्रह का उद्घाटन किया गया तथा इस अवसर पर उन्होने स्वरचित मतदाता जागरूकता काव्य पाठ किया। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा सहित समस्त स्वीप आईकन उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply