Friday, July 4

10 मी. एयर पिस्टल में देश के नंबर वन शूटर बने सौरभ

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 जुलाई (प्र)। मेरठ के कलीना गांव निवासी शूटर सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 583.93 औसत के साथ देश में नंबर वन रैंक प्राप्त की है। उन्हें यह रैंक देहरादून में एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल के दौरान प्राप्त हुई। देश का नंबर वन शूटर चुने जाने पर उनके भाई नितिन सहित अन्य परिजनों ने खुशी जताई।

ओलंपियन निशानेबाज अंजुम मौदगिल और सौरभ चौधरी ने देहरादून में राइफल और पिस्टल के लिए हुए ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया। सौरभ के बाद आदित्य 582.75 के साथ दूसरे और अनमोल 582.33 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

दरअसल, वर्ष 2022 के ओलंपिक खेलों के बाद से गुम हुए सौरभ फिर से चमकने लगे हैं। वह अप्रैल 2025 में ही पेरू और अर्जेंटीना दोनों वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए और उन्होंने पदक जीतकर मेरठ समेत पूरे देश का नाम रोशन किया है। करीब तीन साल तैयारी करने के बाद पेरू और अर्जेंटीना में वल्र्डकप के लिए वह भारतीय टीम में चुने गए।

पेरू वर्ल्डकप में सिंगल में जीता था कांस्य और मिक्स में स्वर्ण
सौरभ चौधरी ने पेरू के लीमा में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (अप्रैल 2025) 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारतीय निशानेबाजी टीम में शानदार वापसी की थी। उन्होंने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में 219.1 स्कोर कर कांस्य पदक जीता था। इसके साथ ही भारतीय निशानेबाज सुरुचि सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

बड़ी उपलिब्धयां….
■ आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप में तीन स्वर्ण पदक 2018 एशियन गेम्स व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक
■ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पांचवें शूटर
■ आईएसएसएफ विश्व शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक
■ अर्जेंटीना में 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक
■ 2019 सीनियर प्रतियोगिता में मनु भाकर के साथ स्वर्ण पदक
■ नई दिल्ली आईएसएसएफ विश्व कप में रिकॉर्ड बनाकर ओलंपिक कोटा प्राप्त किया
■ 2019 आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल में रजत पदक
■ 2020 में नेशनल चैंपियनशिप जीती
■ टोक्यो ओलंपिक में किया प्रतिभाग किया

Share.

About Author

Leave A Reply