Friday, July 4

गरीबों और युवाओं को नशे की लत में डालने की साजिश: सोमेंद्र ढाका

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 29 मार्च (प्र)। आज आम आदमी पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका व जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में आप पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क पर एकत्र होकर योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री पर लागू एक बोतल के साथ एक फ्री बंपर ऑफर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम ज्ञापन जिला अधिकारी मेरठ के माध्यम से संबंधित अधिकारी को सौंपा। सोमेंद्र ढाका सोमेंद्र ढाका ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री पर लागू किए गए इस बंपर ऑफर की आम आदमी पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश कड़ी निंदा करती है।

योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शुरू की गई यह शर्मनाक योजना, जिसमें शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी बोतल तक मुफ्त दी जा रही है, न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर कर रही है, बल्कि यह राज्य के करोड़ों नागरिकों के स्वास्थ्य, सम्मान और भविष्य के लिए भी एक गंभीर खतरा बन गई है। यह नीति पूरे उत्तर प्रदेश के युवाओं नशे की गर्त में धकेलने की साजिश है, जो हमारे सामाजिक ताने-बाने को तोड़ रही है। जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा, ष्इस शराब बंपर ऑफर योजना से यह स्पष्ट और खतरनाक संदेश जा रहा है कि योगी सरकार शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश कर रही है, जिससे उत्तर प्रदेश में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लें और योगी सरकार के खिलाफ उचित कार्रवाई करें, ताकि उत्तर प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।

विरोध प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, जिला सचिव नीलम शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हेम कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक गुरमिंदर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कपिल शर्मा, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी, मेरठ दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, फलक चौहान, जिला कोषाध्यक्ष रियाज खान, जिला सचिव कृष्ण शर्मा, यासीन मलिक, वैभव मलिक, विनय आनंद, रोबिन, इसरार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply