Thursday, December 12

20 साल चलने वाली सड़कों का निर्माण शुरू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 12 नवंबर (प्र)। करीब चार महीने की जद्दोजहद के बाद दीपावली की पूर्व संध्या पर मेरठ में 20 साल चलने वाली व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण का गत दिवस शुभारंभ हो गया । 16 करोड़ 43 लाख 20 हजार रुपये की लागत से शहर की चार प्रमुख सड़कों का निर्माण होगा। निर्माण एजेंसी की गारंटी है कि 10 साल तक जलभराव में भी इन सड़कों का कुछ नहीं होगा। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, पूर्व प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा और भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज की उपस्थिति में नारियल फोड़कर सका शुभारंभ किया।

1 जुलाई से मेरठ में व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण का मुद्दा चलता रहा। तीन बार टेंडर निकाले गये। स्थानीय ठेकेदारों ने बहिष्कार कर दिया। बाद में इंदौर और अहमदाबाद की कंपनियों के प्रस्ताव आये। अंत में इंदौर की कंपनी क्वालिफाई कर सकी। गत दिनों ही कंपनी को वर्क आर्डर दिया गया। शनिवार को नगर निगम के अधिकारियों, सांसद, ऊर्जा राज्य मंत्री, भाजपा नेताओं की मौजूदगी में मेयर ने नारियल फोड़कर व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। निगम अधिकारियों और मेयर ने कहा कि दीपोत्सव के पावन अवसर पर महानगर वासियों को यह उपहार स्वरूप है। फिलहाल चार मुख्य मार्गों का अत्याधुनिक नवीनतम तकनीक व्हाइट टॉपिंग सड़क निर्माण कार्य होगा। व्हाइट टापिंग तकनीक का प्रयोग महानगर मेरठ में प्रथम बार कराया जा रहा है। इस तकनीक का प्रयोग प्रायः हाईवे निर्माण में किया जाता है। व्हाइट टॉपिंग तकनीक की विशेषता है कि इस तकनीक से निर्मित सड़क जलभराव आदि से खराब नहीं होती। सड़क की लाइफ लगभग 20 वर्षो से अधिक अवधि तक की होती है।

इन सड़कों का निर्माण व्हाइट टॉपिंग से हो रहा
दिल्ली रोड़ हनुमान मंदिर से अंजुम पैलेस तक सड़क निर्माण
कुल लागत 636.35 लाख
दिल्ली रोड में रेलवे रोड, जैन नगर तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन की सीमा तक सड़क निर्माण, आरसीसी नाला निर्माण ।
कुल लागत 527.28 लाख
मोहकमपुर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के पास दिल्ली रोड से हिन्द स्पोर्ट्स सड़क निर्माण व साइड पटरी पर इन्टरलॉकिंग टाइल्स
कुल लागत 95.231
भूमिया के पुल से गोलाकुआं तक सड़क का चौड़ीकरण कार्य
कुल लागत 384.34 लाख

Share.

About Author

Leave A Reply