मेरठ, 16 फरवरी (प्र)। डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में गत दिवस जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक की गई। जिसमें लंबित व उद्यमियों द्वारा उठाई समस्याओं के निस्तारण को लेकर मंथन हुआ। रोड़ी – बजरी व गोबर के लिए डंपिंग ग्राउंड बनाने व नौचंदी मैदान में वेंडिंग जोन तैयार करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर के जाम की समस्या को नगर निगम और पुलिस संयुक्त रूप से समाधान कराएगी।
विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व में रखी समस्याओं के निस्तारण की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि सरस्वती औद्योगिक क्षेत्र की सड़क निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी किए हैं। नाली की पट्टी पर रखे ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए भी डीएम ने निर्देश दिए हैं। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में रोड़ी बजरी के ट्रकों को पुलिस की मदद से व्यवस्थित किया जाएगा और निगम डंपिंग क्षेत्र चिह्नित करेगा। ट्रांसपोर्ट नगर में बड़े वाहनों की वजह से जाम की समस्या होती है।
प्रस्ताव पास होने पर टेंडर भी जारी कर दिया गया
अब जाम लगने से रोकने के लिए निगम व पुलिस संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी। स्पोर्ट गुड्स कॉम्प्लेक्स और मोहकमपुर फेस – एक में अवैध रेडियो पर जुर्माना लगाने और गोबर डंपिंग के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। निगम के अधिकारियों का कहना है कि सिटी गार्डन, नूर नगर, लिसाड़ी रोड पर गोबर डंपिंग का प्रस्ताव पास होने पर टेंडर भी जारी कर दिया गया है।
बैठक में गौरव गुप्ता अध्यक्ष आईआईए, रविन्द्र ऐलन, मिडफो, निपुण जैन, नितिन कपूर, पीमा, राजकुमार बंसल, डीके शर्मा, बागपत रोड एसोसिएशन, महेन्द्र घानक, आशुतोष अग्रवाल व फरमानुद्दीन मौजूद रहे।