मेरठ 15 जुलाई (प्र)। शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले बिजली बंबा बाईपास पर दिन और रात में हजारों वाहन गुजरते हैं। इस पर 7.5 किलोमीटर में 165 स्ट्रीट लाइटें हैं। ये सभी बंद हैं। दिन में जाम के हालात रहते हैं तो रात में अंधेरे के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। इससे वाहन चालकों और अन्य राहगीरों की जान खतरे में रहती है। पिछले छह माह में ही यहां कई हादसे हो चुके हैं और 10 से अधिक लोगों की जिंदगी खत्म हो चुकी हैं। ऐसे हालात में आप इस मार्ग से जा रहे हैं तो काफी संभलकर चलें हापुड़ रोड से दिल्ली रोड तक 7.5 किमी लंबे बाईपास पर सभी स्ट्रीट लाइटें बंद हैं।
शहर में रैपिड रेल का कार्य चलने के कारण अधिकांश ट्रैफिक यहीं से गुजरता है। संकरा मार्ग होने से यहां जाम के साथ ही हादसे का भी खतरा रहता है। स्ट्रीट लाइट बंद होने से रात में 100 मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है है। पूरा मार्ग अंधेरे में डूबा रहता है।
इस मार्ग पर करीब तीन से चार बड़ी कॉलोनियां और कई गांव हैं। इसके बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। हाल ही में लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग का चौड़ीकरण तो कराया गया, लेकिन स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त नहीं कराई गई। पिछले पांच माह से यह समस्या बनी है।
रखरखाव में हो रही लापरवाही
रखरखाव में लापरवाही के कारण स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। कभी लाइटों में खराबी तो कभी बिजली के फाल्ट के कारण यहां लगातार यह समस्या बनी हुई है क्षेत्रीय लोगों की ओर से नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारियों को भी ठीक नहीं कराया गया। हाल ही में बिजली अवगत कराया गया, लेकिन लाइटों को बंबा बाईपास पर सड़क के चौड़ीकरण के दौरान विद्युत लाइन में खराबी आ गई थी। इसके बाद से भी स्ट्रीट लाइटों का सुचारु संचालन नहीं हो पा रहा है।
सड़क चौड़ीकरण के दौरान विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण लाइटें नहीं जल पा रही थीं। अब इसे दिखवाया जाएगा और सभी लाइटों का सुचारु संचालन किया जाएगा। – प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ