Sunday, December 22

मेरठ कालेज के इग्नू स्टडी सेंटर में प्रवेश को मेरिट आज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 15 जुलाई (प्र)। मेरठ कालेज के इस स्टडी सेंटर में चल रहे विभिन्न कोसों में प्रवेश के लिये हुई पंजीकरण प्रक्रिया के बाद आज रात तक पहली मेरिट लिस्ट आयेगी। केंद्र समन्वयक प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि कोर्सेज बढ़ाने के साथ-साथ जून के प्रवेश में मेरठ कॉलेज इग्नू केंद्र की प्रवेश पंजीकरण में वृद्धि हुई है। क्योंकि अभी प्रवेश प्रक्रिया जून के लिए चल रही है। अतः वृद्धि का प्रतिशत कितना है, यह एडमिशन पूरा होने के बाद ही बताया जा सकेगा। वर्तमान में इग्नू के जून 2024 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है यह एडमिशन प्रक्रिया आज रात 12:00 बजे तक कार्य करेगी, क्योंकि इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया पेपर रहित है और यह संपूर्ण रूप से ऑनलाइन तरीके से संपन्न की जाती है अतः आज की रात 12:00 के बाद ही कितने प्रवेश हुए यह डाटा प्राप्त होगा। यहां उल्लेखनीय है की राष्ट्रीय स्तर पर इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में सालाना एडमिशन की संख्या 28 से 30 लाख तक चली जाती है और भारत से बाहर भी लगभग 15 देश में इग्नू के केंद्र खुले हुए हैं।

मेरठ कॉलेज में इग्नू की परीक्षाओं का समापन आज
मेरठ कॉलेज मेरठ के इग्नू के अध्ययन केंद्र में झनू की जून 2024 सत्र की परीक्षाएं आज संपन्न हो जाएंगी। कोऑर्डिनेटर प्रो. चंद्रशेखर के अनुसार झनू के परीक्षा केंद्र पर जून सत्र की परीक्षाएं 7 जून से प्रारंभ हुई थी। एक महीने से भी अधिक समय तक परीक्षा में विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में डिप्लोमा कोर्स, स्नातक कोर्स एवं परास्नातक लगभग 5500 विद्यार्थियों ने सर्टिफिकेट कोर्स, कोसों की परीक्षाओं में भाग लिया। बताया गया है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से इग्नू की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न होने की उम्मीद है। जानकारी दी कि डा. हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में एग्जाम कंट्रोल ऑफिस बनाया गया था। परीक्षाओं के सफल संचालन पर नोएडा क्षेत्रीय झनू केंद्र के वरिष्ठ निदेशक डा. अमित चतुर्वेदी ने प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज सहित पूरी टीम को बधाई दी है। बताया कि बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के नोएडा एवं दिल्ली के आठ कॉलेज का प्रैक्टिकल केंद्र भी मेरठ कॉलेज मेरठ को बनाया गया और बी-लिब की यह परीक्षा भी सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई है। कॉलेज के मंत्री डा. ओम प्रकाश अग्रवाल ने चंदशेखर भारद्वाज को सम्मान पत्र प्रदान किया है।”

सात एमएससी कोर्सों के प्रैक्टिकल आज से
मेरठ मेरठ कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र पर सात नये कोर्स एमएससी कोर्स प्राप्त हुए। जिनमें पहला मास्टर ऑफ साइंस इन फिजिक्स दूसरा मास्टर ऑफ साइंस इन एनालिटिकल केमिस्ट्री तीसरा मास्टर ऑफ साइंस इन वायोकेमिस्ट्री चौथा मास्टर ऑफ साइंस इन केमिस्ट्री पांचवां मास्टर ऑफ साइंस इन ज्योग्राफी छठा मास्टर ऑफ साइंस इन अप्लाइड स्टैटिसटिक्स एवं सातवा मास्टर ऑफ साइंस इन फूड एंड न्यूट्रिशन मैनेजमेंट था। इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने बताया कि जून सत्र की इस परीक्षा की समाप्ति के अगले दिन से ही विभिन्न एमएससी कोर्सेज के प्रैक्टिकल प्रारंभ हो जाएंगे जो की मेरठ कॉलेज के परिसर में ही आयोजित होंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply