मेरठ 02 अगस्त (प्र)। बाल गोपाल और माता यशोदा से संबंध प्रसंग सुनाते हुए जब श्रीधाम वृदांवन से आये कथावाचक आश्रित गोस्वामी महाराज ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन सुनाना शुरू किया तो उपस्थित श्रद्धालु झूमकर नाचने लगे। बताते चले कि हरिदास जी महाराज के 19वें वंशज गोस्वामी महाराज द्वारा आजकल वेस्ट एण्ड रोड काली पलटन मार्ग स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा भवन की साज सज्जा तो देखने लायक है ही भक्त और श्रोताओं की कमी भी नजर नहीं आती। 7 दिन चलने वाली कथा के छठें दिन आज भी भीड़भाड़ खूब दिखाई दी। और हर दिन कथावाचक आश्रित गोस्वामी जी की वाणी और भगवान की महिमा सुनाने का जादू भक्तों के सिर चढ़कर बोल रहा है। क्योंकि उनके द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का बड़े सुन्दर तरीके से वर्णन किया जा रहा है। गोस्वामी जी का कहना है कि भगवान की लीलाऐं सिर्फ मनोरंजन ही नहीं अध्यात्मिक शिक्षाओं का भी श्रोत है। हमें अपने इतिहास और उसकी गौरवमयी महिमा भी अहसास कराता है।
अन्नपूर्णा समिति के मंत्री व्यापारी नेता तथा एलेक्जेंडर क्लब की कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अनिल अग्रवाल की देखरेख एवं अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता संरक्षक सुरेश चंद पुष्पदीप महामंत्री अतुल अग्रवाल कोषाध्यक्ष राजकेसरी आदि के सहयोग से बीना रजत गोयल अमिता दीपक शर्मा राकेश अग्रवाल राजीव मित्तल टोनी संदीप मनीष अग्रवाल आदि द्वारा कराई जा रही कथा में विजय गुप्ता देव गोयल अर्चित अग्रवाल विशाल अग्रवाल तरूणा गोयल पुष्पा अग्रवाल सीबी अग्रवाल अन्नू कंसल आदि के साथ ही कथा में भारी तादाद में भक्त प्रतिदिन जुट रहे है। बताते चले कि कथावाचक आश्रित गोस्वामी जी अपना धार्मिक ज्ञान और महापुरूषों के बारे में जानने हेतु शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के अतिरिक्त अन्य जानकारियां भी यहां के सिद्ध पीठों आदि के बारे में कर रहे है। बीते दिनों उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम से संबंध उत्तरी भारत के प्रसिद्ध मंदिर काली पलटन औघड़नाथ मंदिर आज महाराज रावण की पत्नी मंदोदरी से संबंध सिद्धपीठ बिलेश्वर नाथ मंदिर का भ्रमण किया और साथ मौजूद विभिन्न प्रकार से धार्मिक व सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय अनिल अग्रवाल से जानकारियां प्राप्त की। बताते चले कि आगामी सोमवार को कथा समापन के अवसर पर मंदिर में भगवान की इच्छा अनुसार भंड़ारे का आयोजन 12 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा। श्रीमद्भागवत कथा को प्रतिदिन संपन्न कराने में अशोक गर्ग विजय भाटिया नितिन गुप्ता आदि का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा बताया गया।