मेरठ 09 जनवरी (प्र)। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन HS की समीक्षा की। समीक्षा में अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने में बुलंदशहर पुलिस अव्वल रही। डीआईजी ने सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए कि एडिशनल एसपी को नोडल अधिकारी बनाकर 10 या 10 से अधिक मुकदमे वाले चिह्नित अपराधियों की सक्रियता के अनुसार हिस्ट्रीशीट खोली जाए। इसके अलावा 7 या 7 से अधिक मुकदमे वाले अपराधियों को भी चिह्नित करने को कहा।
ऑपरेशन HS के अन्तर्गत 1 जनवरी को 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद एक सप्ताह में मेरठ परिक्षेत्र के जिलों में 10 या 10 से अधिक मुकदमे वाले अपराधियों की कुल 56 हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं। जिनमें बुलंदशहर के थाना गुलावठी में 14, थाना डिबाई में 8 और खुर्जा में 4 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। बागपत के थाना सिंघावली अहीर में 6 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं। इसी प्रकार अन्य जिलों के थानों में भी अभियुक्तों के चिन्हीकरण के आधार पर हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बुधवार को परिक्षेत्र की पुलिस के गुड वर्क की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोहियानगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया। थाना इंचौली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार किया। बुलन्दशहर में बैंक ग्राहक सेवा संचालक से लूट करने वाले बदमाशों को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ कर दबोचा। उनके कब्जी गई रकम व अवैध असलहा, कारतूस, चैक बुक, एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। इसी जनपद की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये आठ इन्वर्टर बैट्री, सात इन्वर्टर, दस एलपीजी गैस सिलेण्डर, बैल्डिंग मशीन, दो बाईक व अन्य सामान बरामद किया। बागपत के थाना दोघट पुलिस ने अभियुक्त सुभाष पुत्र विरेन्द्र निवासी टीकरी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की। इस मामले में मॉनिटरिंग सैल ने न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी की। जिसके परिणाम स्वरुप बुधवार को न्यायालय द्वारा अभियुक्त सुभाष को आठ वर्ष के कारावास व अर्थदण्ड की सजा दी। बागपत पुलिस ने प्रभावी पैरवी पैरवी कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों नवीन, मोनू उर्फ प्रवीन, सुमित, गौरव, सनी, इकराम व महेश को तीप वर्ष के कठोर कारावास व अर्थदण्ड की सजा करायी।