मेरठ 09 जनवरी (प्र)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नारायण गार्डन में जिस तरह पूर्व प्रधान सोहनवीरी उम्र 55 साल की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या की गई। उससे साफ है कि हत्यारों को घर की कंप्लीट नॉलेज थी। उन्हें सोहनवीरी के घर का चप्पा-चप्पा मालूम था। कौन कहां, किस वक्त रहता है। बेटी निशा क्या करती है, सोहनवीरी उस वक्त कहां होती है। इसी डिटेल के साथ हत्यारे घर में घुसे। एक शूटर ने बेटी निशा को पकड़ा, तब तक दूसरे ने मां सोहनवीरी पर वार कर दिया। पहले गोली मारी फिर चाकू मारे। साफ है कि उनका टार्गेट सिर्फ सोहनवीरी की हत्या थी। इसमें वो कामयाब हुए।
पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए 3 टीमें लगाई हैं जो इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही हैं। माना जा रहा है कि हत्यारों ने वारदात से पहले 1 घंटे तक इलाके में रेकी की है।
सोहनवीरी हत्याकांड में पुलिस ने दबिश देकर दामाद दीपक को देररात उठाया है। दीपक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर, सोहनवीरी हत्याकांड को लेकर पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। परिजनों ने चार करोड़ के स्क्रैप खरीद के मामले का खुलासा भी पुलिस के सामने किया है। बताया गया कि सोहनवीरी ने ही चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था और दूसरा पक्ष अब धमकी दे रहा था। इसी मामले में हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
कातिलों ने जिस समय सोहनवीरी पर हमला किया, उस समय निशा और तीन बच्चे मौके पर मौजूद थे। निशा और तीनों बच्चे चीखते रहे और गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। सोहनवीरी की हत्या करने के बाद आरोपी भाग गए।
सोहनवीरी का बड़ा बेटा निशांत प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। कुछ साल पहले निशांत ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उत्तराखंड में करीब चार करोड़ रुपये का स्क्रैप खरीदा था। इस दौरान विवाद हुआ था और बंटवारे को लेकर मामला पुलिस तक पहुंचा था। इसी डिप्रेशन में निशांत की वर्ष 2021 में मौत हो गई थी। निशांत की मौत के बाद तीन साल पहले ही सोहनवीरी ने पुलिस से शिकायत की और सौदान सिंह निवासी मोदीनगर, आदर्श गुप्ता, जितेंद्र पंवार और सरफराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद चार्जशीट कोर्ट भेज दी थी।
सोहनवीरी के बेटे विक्रांत ने बताया कि इस केस में ट्रायल शुरू हो गया था। इसी को लेकर सौदान पक्ष लगातार धमकी देकर समझौते के लिए दबाव बना रहा था। विक्रांत का आरोप है कि इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई थी। आरोप लगाया कि सोहनवीरी की हत्या करने के लिए सौदान और आदर्श आए थे। विक्रांत की तहरीर पर सौदान सिंह, आदर्श गुप्ता, जितेंद्र पवार और सोहनवीरी के दामाद दीपक पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दीपक को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि हत्या का कारण पारिवारिक और रुपये के लेनदेन का विवाद बताया गया है। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। तीन टीमों को लगाया गया है।