Tuesday, October 14

उत्सव भवन समेत सात प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 08 अक्टूबर (प्र)। अगले चंद महीनों में शहर में नगर निगम आधुनिक सुविधाओं से युक्त उत्सव भवन, थीम पार्क, ट्रैफिक पार्क समेत सात प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेगा। मंगलवार को मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह की रिपोर्ट पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने इन सभी सात प्रोजेक्ट का विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेज दी। शासन से प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

शासन की ओर से सितंबर माह में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत मेरठ शहर के आठ प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए डीपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार को मेयर, नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता ने शहर के विभिन्न स्थानों का जायजा लेकर थीम पार्क, ट्रैफिक पार्क और डिजिटल लाइब्रेरी के लिए जगह को फाइनल किया। मंगलवार को नगर निगम ने स्मार्ट रिकार्ड रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, उत्सव भवन-मैरिज हॉल, थीम पार्क-वेस्ट टू वंडर पार्क, ट्रैफिक पार्क, आधुनिक सुविधाओं से युक्त वर्कशाप और शहर के पांच चौराहों के सौंदर्यीकरण की डीपीआर शासन को भेज दी। इन सात प्रोजेक्ट पर कुल 41 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। हालांकि शासन की वित्तीय, प्रशासनिक स्वीकृति से यह तय होगा।

इनके सौंदर्यीकरण और सुरक्षित करने का कार्य
घंटाघर, जेलचुंगी चौराहा, बुढ़ाना गेट चौराहा, आंबेडकर चौक, एल ब्लॉक चौराहा के सौंदर्यीकरण और सुरक्षित बनाने का प्रस्ताव है। इस पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

बाईपास पर बनेगा उत्सव भवन
कंकरखेड़ा बाईपास पर खड़ौली में नगर निगम की जमीन पर उत्सव भवन, मैरिज हॉल के निर्माण का प्रस्ताव है, जिस पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इन पर खर्च होंगे 22 करोड़
गंगानगर में थीम पार्क-वेस्ट टू वंडर पार्क पर सात करोड़, सूरजकुंड मेयर कैंप कार्यालय परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी पर 10 करोड़ और जेल रोड पर लोहिया पार्क के पास ट्रैफिक पार्क के निर्माण पर करीब पांच करोड़ खर्च होंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply