Wednesday, October 15

डा0 ब्रजभूषण गोयल एपेक्स ग्रुप वेस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री के अध्यक्ष और अजय गुप्ता इंडस वैली ग्रुप सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गये, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता और गिरीश कुमार बने

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 सितंबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। डा0 ब्रजभूषण गोयल के अध्यक्ष और अजय गुप्ता के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर आज चैंबर के सदस्यों ने तालियां बजाकर उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की। भविष्य में पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक डा0 रामकुमार गुप्ता के सहयोग से इनके द्वारा चैंबर की प्रतिष्ठा के अनुकूल भविष्य में काफी कार्य सदस्यों के हित में किये जाएंगे।

प्राप्त विवरण के अनुसार डा0 रामकुमार गुप्ता की अध्यक्षता और सेकेट्री सरिता जी के संचालन में शुरू हुई बैठक में डा0 रामकुमार गुप्ता द्वारा एपेक्स ग्रुप के चेयरमैन नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा0 ब्रजभूषण गोयल तथा इंड़सवैली ग्रुप के चेयरमैन नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता और गिरीश कुमार के साथ ही समस्त निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों एमएस जैन पुनीत मोहन शर्मा राकेश कोहली मनु ऋषि संजीव जैन रवि महेश्वरी संजय बंसल जय प्रकाश अग्रवाल राजकुमार कंसल राजेन्दर सिंह अनुभव अग्रवाल आदि का परिचय कराया तो सदन ने तालियों की गड़गडाहट के बीच सभी का स्वागत किया।

इस मौके पर संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा0 ब्रजभूषण गोयल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि हम मिलकर काम करेंगे और चैंबर की पुरानी प्रतिष्ठा के अनुकुल सदस्यों के हित में निर्णय लिये जाएंगे उद्योग और व्यापार से संबंध सरकार की नीतियों से सदस्यों को अवगत कराने हेतु जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक पुलिस व विभागीय अधिकारियों को बुलाकर उनसे विचार विमर्श और जानकारियां प्राप्त की जाएंगी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनिष्ठ उपाध्यक्ष व सदस्यों का परिचय करने हेतु 11 बजे से शुरू हुए और 12 बजे तक चले समारोह बड़े ही सद्भावना पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ जिसमें डा0 ब्रजभूषण गोयल और अजय गुप्ता ने संयुक्त सलाहमशवरे से पूर्व अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता को 6 साल के लिए संरक्षक घोषित किया गया। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। तथा रामकुमार गुप्ता जी ने सभी का आभार और नई कमेटी को अपना सहयोग देने का पूर्ण भरोसा दिलाया।

इस मौके पर चैंबर के सदस्य महामंत्री सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए अंकित बिश्नोई कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा भाजपा नेता अनिल जैन शशांक जैन अमन अग्रवाल एसपी देशवाल संजय रस्तोगी सीए अश्वनी गुप्ता संजय जैन गिरीश गुप्ता राजीव लोचन गोयल रवि कुमार बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर चैंबर के सदस्य अंकित बिश्नोई के सुझाव पर पूर्व पदाधिकारियों जो अब हमारे बीच नहीं है भगवान को प्यारे हो चुके है उन्हें दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि भी अर्पित की गई।

Share.

About Author

Leave A Reply