मेरठ 27 सितंबर। 29-30 सितंबर को मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश से मौसम में तेजी से बदलाव के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बने मौसमी तंत्र के उत्तर-उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ने और इसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक असर पहुंचने से बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद दिन-रात के तापमान मे गिरावट होगी। मानूसन की विदाई के बीच इस बारिश से अक्तूबर की शुरुआत में रात में हल्की सर्दी दस्तक दे सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को भी पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने यूपी के 44 जिलों आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सोनभद्र में बारिश होने की संभावना जताई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। 28, 29 और 30 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इसी तरह 1 और 2 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।