मेरठ 27 सितंबर (प्र)। नीले ड्रम वाली मुस्कान और सांप से पति को कटवाने वाली रविता समेत 11 महिलाओं का पुतला पौरुष संस्था इंदौर में फूंकेगी। संस्था की ओर से पुलिस आयुक्त इंदौर को पत्र देकर अनुमति मांगी है। पुतले पर इन 11 महिलाओं के फोटो लगाए जाएंगे। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने अभी अनुमति नहीं दी है।
पौरुष संस्था (पीपुल अगेंस्ट अनइक्वल रूल्स यूज्ड टू शेल्टर हेरासमेंट) ने इंदौर पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है। दो अक्टूबर को इंदौर के महालक्ष्मीनगर मेला ग्राउंड में सुपर्णखा दहन का कार्यक्रम बताकर अनुमति मांगी है। जो पुतला बनाया जा रहा है, उसे पतियों की हत्या करने वाले 11 पतिहंता के फोटो लगाए जाएंगे। जिन महिलाओं के पुतले दहन करने हैं, उनके संबंध में जानकारी दी गई है। पत्राचार और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लिस्ट में मेरठ की मुस्कान और रविता का नाम भी है। मुस्कान ने 3 मार्च की रात को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी और लाश सीमेंट से जमा दी थी। मेरठ की रविता प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित कश्यप को जहरीले सांप से डसवाकर मारने की आरोपित है।
इसमें मुख्य चेहरा इंदौर की सोनम रघुवंशी का होगा, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की शिलांग में ले जाकर हत्या की। आयोजन की तैयारियां वहत स्तर पर संस्था पौरुष द्वारा की जा रही है। अध्यक्ष अशोक दशोरा ने बताया कि इसमें ऐसे चेहरे शामिल हैं, जिन्होंने अपने पति को झूठे मुकदमे लगाकर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है। इसमें बैंगलौर की सूचना सेठ का नाम भी है, जिसने अपने 4 साल के बच्चे की हत्या की। इस आयोजन में दस माह पहले मारे गए देवास के प्रवीण पटेल परिवार भी शामिल होगा।
फिरोजाबाद की शशि जिस पर प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सुनील को ऑनलाइन जहर मंगाकर खिलाने का आरोप है।
राजस्थान की कूचामन की हर्षा पर पति, सास और देवर को पुलिस थाने पीटने का आरोप है। इसके बाद पति ने आत्महत्या की।
जौनपुर की निकिता पर पति अतुल मोदी पर आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप है।
देवास की हंसा पर पति प्रवीण पटेल को करवा चौथ पर पीहर बुलाकर एसिड से जलाने का आरोप है।
द्वारका की सुष्मिता पर प्रेमी राहुल के साथ अपने पति करण को नींद की गोली देकर करंट देकर मारने का आरोप है।
मुंबई की चमन पर प्रेमी के साथ पति विजय चौहान की हत्याकर टाइल्स के नीचे दबाने का आरोप है।
औरैया की प्रियंका पर प्रेमी के साथ साजिश रचकर अपने चार बच्चों को नदी में डुबोने का आरोप है।