मेरठ 04 अगस्त (प्र)। श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड मेरठ शहर द्वारा 3 अगस्त 2025 को शाम 7:00 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर आगामी 19 सितंबर से प्रारंभ होकर 6 अक्टूबर तक होने वाली रामलीला का रसीद पूजन मनोज जिंदल एवं माधव जिंदल द्वारा किया गया, पूजन का कार्य मंदिर के पुजारी आचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न हुआ। श्री रामलीला मेरठ शहर के कार्यालय का उदघाटन माननीय राज्य सभा सासंद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई के करकमलों द्वारा किया गया।
अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया आज रसीद पूजन एवं कार्यालय के उदघाटन के साथ रामलीला की तैयारी प्रारंभ की गई है, आज समिति के सभी सदस्यों के साथ मेरठ शहर में होने वाली रामलीला के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार भव्य रामलीला का मंचन रत्नाकर ड्रामेटिक आर्ट प्रोडक्शन रोहिणी दिल्ली द्वारा किया जाएगा।
महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर ने बताया कि इस बार सभी शोभा यात्रा यात्रा को भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया है। आज के कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा द्वारा किया गया। आज इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी मेरठ के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल, मुख्य संयोजक राकेश गर्ग, संयोजक राकेश शर्मा, आलोक गुप्ता, अम्बुज गुप्ता, अपार मेहरा,अर्पित भारद्वाज, सुशील गर्ग, अजय अग्रवाल, मनोज जिंदल, दीपक गोयल, राजन सिंघल, अनिल गोल्डी, दीपक शर्मा,, पंकज गोयल, अजय गुप्ता, अमित गुप्ता, नुपुर जौहरी, डॉ टी सी शर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता विनीत गोयल, केशव, आदित्य शारदा, संत कुमार वर्मा, एडवोकेट मनीष गुप्ता, लोकेश शर्मा , शिवनित, अनिरुद्ध , मयंक अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।