गोरखपुर 04 अगस्त। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कुछ दोस्त एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे, तो खाने की एक प्लेट में हड्डी निकल आई। इसके बाद दोस्तों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन जब रेस्टोरेंट के मैनेजर ने सीसीटीवी चेक किया तो बेहद चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।
रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे कुछ लड़कों ने नॉनवेज बिरयानी ऑर्डर की और कुछ ने वेज बिरयानी। सभी ने खाना खाया और जब बिल देने की बारी आई तो उन्होंने एक तरकीब अपनाई। नॉनवेज वाली प्लेट से एक हड्डी का टुकड़ा निकालकर वेज वाली प्लेट में रख दिया और फिर हंगामा करने लगे।
लड़कों ने कहा कि सावन महीने में उन्हें नॉनवेज खिला दिया गया, जिससे उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है। सभी लड़कों ने मिलकर मैनेजर पर हावी होने की कोशिश की और वीडियो बनाने लगे। उनका प्लान था कि होटल मैनेजर डर जाएगा, माफी मांगेगा और उन्हें बिल भरने से छुटकारा मिल जाएगा। शख्स बिना बिल भरे वहां से चले भी गए।
हंगामा बढ़ता देख होटल मैनेजर ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़कों को वहां से हटा दिया। लेकिन जब बाद में होटल मैनेजर ने इस घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा, तो चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल, कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था कि लड़कों ने खुद ही हड्डी का टुकड़ा वेज बिरयानी में मिलाया था।
लड़कों की संख्या अधिक थी और वे लोग हंगामा कर रहे थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने पुलिस को बुलाया। अगर वे मारपीट या तोड़फोड़ करने लगते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इस घटना से हमारी छवि खराब हो रही थी, इसलिए हमने पुलिस को तहरीर दी है। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लड़कों की जमकर फजीहत हो रही है। वहीं अब इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है।