Thursday, April 3

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी ध्यान दीजिए, किंग बेकरी के अवैध निर्माण को बचाने के लिए कानों में तेल डाले मुंह पर टेप लगाए क्यों बैठे है मेडा व संबंधित अधिकारी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

हनुमान मंदिर के सामने अवैध निर्माणकर्ता किंग बेकरी के संचालकों की सहमति से नॉनवेज बेचने की लिखी जा रही पटकथा
दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 02 अप्रैल (विशेष संवाददाता)
थाना लालकुर्ती के क्षेत्र पीएल शर्मा रोड पर जनचर्चा अनुसार मेडा के अवैध निर्माण से संबंध अधिकारियों की मिलीभगत से किंग बेकरी के संचालकों द्वारा सरकार की निर्माण नीति को नजरअंदाज कर किए गए निर्माण पर कार्रवाई करने की बजाय उसे बचाने और इस ओर से चुप्पी क्यों साधे हैं यह तो डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी जैसा जनप्रतिनिधि ही अफसरों से पूछ सकता है। फिलहाल अवैध निर्माणकर्ता किंग बेकरी के संचालकों द्वारा यहां स्विगी संस्था को किराए पर दिया गया और जल्दी ही ब्लिंकिट भी शुरू होने की चर्चा है। यह दोनों संस्थाएं मीट की सप्लाई भी करती हैं। अभी तक तो बाजार के लोग अब तक खामोश थे लेकिन अब पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने नॉनवेज बिकने के चलते हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही और श्रद्धालु व पुजारी भी सक्रिय हो गए हैं। यह चर्चा महत्वपूर्ण है कि आखिर इतना बड़ा अवैध निर्माण और अब मंदिर के सामने मांस बिकने की लिखी जा रही पटकथा के बावजूद विभाग के अधिकारी कानों में तेल डाले मुंह पर टेप लगाए क्यों बैठे है। एक खबर के अनुसार इस निर्माण में बिजली कनेक्शन में भी बड़े खेल की बात सामने आ रही है और इस अवैध निर्माण में कोई भी एनओसी नहीं ली गई बताई जाती है। बताते चलें कि सीएम योगी द्वारा धार्मिक स्थानों के आसपास मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने आखिर नॉनवेज की बिक्री कैसे होने दी जा रही है। आज के समाचार पत्रों में वाजपेयी द्वारा अधिकारियों से मांगे गए जवाब की खबर पढ़कर कई नागरिकों का कहना है कि मीट की दुकानों की संभावना से डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ही राहत दिला सकते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply