Thursday, October 30

समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित भारत अभियान के अंतर्गत डॉ. मोनिका सिंह का विद्या यूनिवर्सिटी में आगमन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ ३० अक्टूबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। बागपत रोड स्थित विद्या यूनिवर्सिटी, मेरठ में आज उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित भारत अभियान के अंतर्गत मेरठ क्षेत्र की क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका सिंह का ससम्मान स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. मोनिका सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान युवाओं की सोच, सुझावों और नवाचारों को राज्य की विकास नीतियों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों से उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए अपने सुझाव साझा करने का आग्रह किया गया। विद्या यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, रोजगार सृजन, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया, महिला सशक्तिकरण तथा ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।
विद्या यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री प्रदीप जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश का सपना तभी साकार होगा जब युवा अपने ज्ञान, कौशल और नवाचार के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने में योगदान देंगे। विद्या यूनिवर्सिटी सदैव ऐसे अभियानों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करती रहेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ. मोनिका सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करती हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करती हैं।
यह कार्यक्रम युवाओं की सहभागिता और उनके सकारात्मक विचारों के माध्यम से विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Share.

About Author

Leave A Reply