मेरठ 31 अक्टूबर (प्र)। दौराला चीनी मिल के 94वें व सकौती स्थित आईपीएल चीनी मिल का बृहस्पतिवार को पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। पेराई सत्र से पहले ही किसानों को पर्ची जारी दी गई। दौराला चीनी मिल में सबसे पहली ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे दौराला कस्बे के किसान नीरज कुमार का श्रीराम समूह के एमडी माधव बी श्रीराम ने माला पहनाकर स्वागत किया। श्रीराम समूह के रोहन बी. श्रीराम, उदय बी श्रीराम ने किसान को शॉल ओढ़ाकर, लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। मुख्य महाप्रबंधक संजीव खाटियान ने प्रथम युग्गी लाने वाले किसान को माला पहनाकर शॉल भेंट कर स्वागत किया।
चीनी मिल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर संजय रस्तोगी ने कहा कि मिल की प्राथमिकता है कि किसानों को समय से भुगतान करे। उन्होंने किसानों से चीनी मिल को साफ सुथरा गन्न सप्लाई करने की अपील की। इस दौरान गन्ना समिति चेयरमैन भूपेंद्र सिंह, गन्ना सचिव प्रदीप कुमार, निजाम अंसारी, पदमेंद्र चेयरमैन, अजयवीर, संजय पनवाड़ी, राहुल, रामफल, टीटू, देवेंद्र, प्रदीप, राहुल, सुरेंद्र, संतकुमार, मोंटी, दिमाग सिंह, संदीप, कल्लू आदि मौजूद रहे।
वहीं, सकौती स्थित आईपीएल चीनी मिल के पेराई सत्र 2025 26 ज्योतिष आचार्य पंडित गोविंद प्रसाद मिश्रा ने मंत्रोच्चारण कर शुभारंभ कराया। प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र खोखर ने किसानों, जनप्रतिनिधियों, चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ हवन पूजन में आहुति दी और पेराई सत्र का शुभारंभ किया। दीपेंद्र कुमार खोखर ने बताया कि प्रबंधक निदेशक डॉ. पीएस गहलोत के दिशा निर्देशन में कार्य करते हुए गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल शुरू हो गई है। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा, सुधीर कुमार, प्रदीप, ओमवीर, सरवन, वेदव्रत आर्य, सतीश, वीरसेन, विजय, कुलदीप, ताहिर, अनिल, जितेंद्र, बृजेश, सचिन, प्रतीक आदि मौजूद रहे।
 


 

