Thursday, December 12

मेरठ कॉलेज के सरस्वती महिला छात्रावास का डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने किया शुभारंभ, अध्यक्ष ने खडंजा बिछवाने तथा प्राचार्य ने ब्वॉयज छात्रावास शुरू करने की घोषणा की

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 09 दिसंबर (विशेष संवाददाता) पिछले काफी समय से बंद मेरठ कॉलेज का महिला छात्रावास आज तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने फीता काटकर शिलापट का शिलान्यास कर किया गया। आज प्रातः लगभग 11 बजे डॉ. सरोजिनी अग्रवाल मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. ओपी अग्रवाल के साथ जब सरस्वती महिला छात्रावास में पहुंची तो सचिव विवेक गर्ग तथा प्राचार्य डॉ. मनोज रावत तथा सरस्वती महिला छात्रावास की वार्डन प्रोफेसर श्वेता जैन द्वारा स्वागत किया। तत्पश्चात डॉ. सरोजिनी अग्रवाल डॉ. ओपी अग्रवाल, अजय अग्रवाल व प्राचार्य डॉ. मनोज रावत ने फीता काटकर 40 छात्राओं के रहने हेतु उपयोग में आने वाले सरस्वती महिला छात्रावास का शुभारंभ किया। बताते चलें कि इस छात्रावास को पुन शुरू कराने हेतु पूर्व में प्रबंध समिति के सदस्य रवि कुमार बिश्नोई द्वारा आवाज उठाई गई थी तथा पिछले दो माह से सचिव विवेक गर्ग अध्यक्ष डॉ. ओपी अग्रवाल के साथ प्रयास कर इसका शुभारंभ कराने में लगे थे। प्राचार्य डॉ. मनोज रावत के सहयोग से आज यह काम संपन्न हुआ। इस मौके पर सेठ दयानंद गुप्ता द्वारा शिक्षा समाज और धार्मिक क्षेत्रों में जो कार्य किए गए उनकी प्रशंसा सभी वक्ताओें ने की।

इस अवसर पर डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल, अजय अग्रवाल ने सरस्वती महिला छात्रावास के संचालन और छात्राओं की सुविधा हेतु हर सहयोग देने की घोषणा की। ओमप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मनोज रावत और सरस्वती महिला छात्रावास की वार्डन प्रोफेसर श्वेता जैन के संचालन में हुए शुभारंभ समारोह में पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामकुमार गुप्ता आदि ने भी अपने विचार रखते हुए मेरठ कॉलेज की प्रगृति और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए जो कार्य डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल व विवेक गर्ग द्वारा किए जा रहे हैं उसकी प्रशंसा की। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि अध्यक्ष और सचिव के सहयोग से अगले सत्र में मेरठ कॉलेज का ब्वॉयज हॉस्टल भी शुरू होगा। अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा सरस्वती महिला छात्रावास के आगे की जमीन पर इंटर लॉकिंग टाइल्स बिछवाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा महिला उत्थान और शिक्षा को बढ़ावा देेन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। आज मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति और प्राचार्य द्वारा जो यह सरस्वती महिला छात्रावास को दोबारा शुरू किया गया है वो प्रशंसनीय है। इस मौके पर प्रोफेशर नरेश कुमार मुख्य नियंता, प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज प्रेस प्रवर्तक, प्रोफेसर नीरज कुमार, प्रोफेसर सीमा पवार मुख्य नियंत प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार, वार्डन प्रोफेसर श्वेता जैन, प्रोफेसर सीमा गोयल, प्रोफेसर दयानंद द्विवेदी, प्रोफेसर चंद्रमौली प्रो प्रवीण दुबलिश, अकांउट अफसर नवीन कुमार, दुष्यंत कुमार, अंकुर जैन, संजीवेश्वर प्रसाद, सुशील गुप्ता, शुभेंद्र मित्तल, मोहित जैन, पंकज, विजय मित्तल, रवि कुमार बिश्नोई, डॉ. विष्णु गोयल, दीपक शर्मा, आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। वार्डन श्वेता जैन ने सभी का आभार जताते हुए आशा व्यक्त की कि महिला छात्रावास को सहयोग प्रबंध समिति का मिलता रहेगा।

वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार डॉ. संजय गुप्ता, तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के सचिव वरिष्ठ राजनेता समाजसेवी चौधरी यशपाल सिंह मजीठियां बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई, भाजपा, व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता ऐल्फा, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अंकित चौधरी बाल सदन के मंत्री हर्षवर्द्धन बिटटन एडवोकेट आदि ने भी महिला छात्रावास शुरू होने पर प्रबंध समिति और प्राचार्य को बधाई दी।
बताते चलें कि महिला छात्रावास के शुभारंभ में सचिव विवेक गर्ग, प्राचार्य डॉ. मनोज रावत का उल्लेखनीय सहयोग तथा सेठ दयानंद गुप्ता के पुत्र अजय अग्रवाल सहित परिवार के सदस्य डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल हिमानी अग्रवाल, द्वारा इसमें जो खर्चा आया वो वहन किया गया है।

Share.

About Author

Leave A Reply