Thursday, December 12

किठौर में ई-रिक्शा लूट का खुलासा, चार बदमाश पकड़े

Pinterest LinkedIn Tumblr +

किठौर 09 दिसंबर (प्र)। हापुड़ किठौर मार्ग पर दस दिन पूर्व हुई ई- रिक्शा लूट का पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया। टीम चार बदमाशों को लूटा गया ई-रिक्शा काटते समय पकड़ने का दावा कर रही है। बदमाशों से ई-रिक्शा कटान में प्रयुक्त औजार, तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

शाहजमाल निवासी साजिद पुत्र खुरशैद से 29 नवंबर की शाम करीब 7:15 बजे सशस्त्र छह बदमाशों ने उस वक्त ई रिक्शा, मोबाइल और चार सौ रुपये लूट लिए थे जब वह बाबूगढ़ के आरिफपुर सरावनी में सवारी छोड़कर अपने घर लौट रहा था। लूट के दौरान चार बदमाश ई- रिक्शा लेकर फरार हो गए थे जबकि दो बदमाशों ने साजिद को गन प्वाइंट पर गुलफाम नर्सरी के पीछे ले जाकर बंधक बनाते हुए मारपीट की थी। रिक्शा लूट के लगभग डेढ़ घंटा बाद वे दो बदमाश बाइक से भागे थे। किसी तरह घर पहुंचे साजिद को परिजनों ने बंधनमुक्त किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने उस वक्त बदमाशों को काफी तलाशा लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े। बहरहाल, तभी से पुलिस और सर्विलांस टीम बदमाशों की तलाश में थी। इंस्पेक्टर ब्रजेश पांडेय ने बताया कि शनिवार रात करीब 11:50 बजे पुलिस व सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि किठौर स्थित नहर कोठी परिसर में कुछ संदिग्ध लोग घुसे हुए हैं।

सूचना पर पहुंची टीम को कोठी परिसर से वाहन कटान की आवाज आई तो टीम ने घेराबंदी कर चार लोगों को एक ई-रिक्शा काटते हुए दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से तीन तमंचे व पांच जिंदा कारतूस 315 बोर एक तमंचा व जिंदा कारतूस 12 वोर और घटनास्थल से ई-रिक्शा संख्या यूपी-15 एचटी 2166 की बाडी, चार बैट्रे, तीन पहिए, एक कंट्रोलर, एक एक्सल मय मोटर और कटान में प्रयुक्त औजार बरामदगी का दावा कर रही है।

पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम नवाब व बिलाल पुत्र ताजमुहम्मद निवासी आरिफपुर सरावनी थाना बाबूगढ़, जावेद पुत्र लताफत निवासी अठसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर, मनीष उर्फ मनिया पुत्र राजाराम निवासी रझेड़ा थाना सिंभावली हापुड़ बताए। मनीष के विरुद्ध सिंभावली थाने में लूट के चार मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी ने लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ई-रिक्शा लूटकर फरार हुए बदमाशों ने साजिद को बंधक बनाए बदमाशों से फोन पर हुई वातचीत में ई-रिक्शा लेकर माछरा पहुंचने की बात कही थी। लेकिन पुलिस का दावा है कि लूट की सूचना पलैश होते ही बदमाश पकड़े जाने के भय से ई-रिक्शा को नहर कोठी परिसर की झाड़ियों में छुपाकर भाग गए। शनिवार रात बदमाश उसको पुर्जे पुर्जे कर ले जाने की जुगत में आए थे जिनको पुलिस ने दबोच लिया यक्षप्रश्न कि बदमाशों को वाहन कटान का ये सुरक्षित ठिकाना सुझाया किसने ?

Share.

About Author

Leave A Reply