मेरठ 7 जनवरी (दैनिक केशर खुशबू टाईम्स)। समाज के हर क्षेत्र में प्रेरणा स्त्रोत और जागरूक एवं राष्ट्रहित के साथ साथ सबके हित में सोचने और अपनी उपलब्धियों से युवाओं को मार्ग दिखाने की क्षमता से परिपूर्ण लेखक, पत्रकार व साहित्यकार श्री सुधाकर आशावादी विद्धवंता के क्षेत्र में अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है।
एक साथ ही पत्रकारिता, कविता लेखन आदि के कार्य का सम्पादन करने में सक्षम श्री सुधाकर आशावादी का जन्म 6 नवम्बर 1959 को मेरठ के ब्रहमपुरी इलाके में निवास करने वाले जनपद के जाने-माने डीड राइटर रघुवीर दत्त शास्त्री व श्रीमती रूपकली देवी के यहां हुआ। एमए हिन्दी, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, दर्शन शास्त्र सहित 8 विषयों में एमए, एमफिल, पीएचडी तथा शिक्षा शास्त्र, एलएलबी आदि तक शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही 80 के दशक में साप्ताहिक समाचार पत्र घंटाघर बोलता है से पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले श्री सुधाकर आशावादी अब तक 32 साहित्यीक किताबों का प्रकाशन कर चुके हैं वैसे लगभग 50 पुस्तकें है जिनमें वह सम्पादन और समीक्षा आदि कर चुके हैं। इसके अलावा देशभर के समाचार पत्रों में प्रतिदिन उनके प्रेरणा स्त्रोत ज्ञान से परिपूर्ण पाठकों का मार्गदर्शन करने में सक्षम लेख प्रकाशित होते हैं।
मृदुभाषी सरल स्वभाव और अपनों के लिए हमेशा अच्छा सोचने और हर सुख दुख में साथ खड़े रहने की सोच के धनी श्री सुधाकर आशावादी 17 साल तक प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास पीजी कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में वहां पढ़ने वाले छात्रों का मार्गदर्शन कर सेवा निवृत्ति के बाद अब वह अपने पिता जानेमाने डीड राईटर रहे स्व. श्री रघुवीर दत्त शास्त्री जी के द्वारा शुरू किये गये कार्य को कचहरी स्थित उनके बस्ते पर अपने पुत्र अर्चित आदि के साथ बैठकर डीड राईटर के कार्य को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
अमेरिका और यूपी के नोएडा में इंजीनियर व फैशन डिजाइन के रूप में कार्यरत तीन पुत्रियों और अपने साथ कार्यरत पुत्र अर्चित का मार्गदर्शन करने के साथ ही एक सफल और प्रतिष्ठित परिवार के मुखिया सुधाकर आशावादी अपने बड़े भाई योगेन्द्र दत्त शर्मा एडवोकेट के सानिध्य में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहने के साथ-साथ वह देश के सबसे पहले सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए को आगे बढ़ाने में भी अपना पूर्ण योगदान इसके संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई के साथ प्रयासरत हैं।
प्रतिभा के धनी श्री सुधाकर आशावादी सम्पादक पत्रकार रवि कुमार बिश्नाई के मार्ग दर्शन में संचालित प्रगतिशील पत्रकार परिषद सहित मेरठ भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच पटना हिन्दी गौरव सम्मान मेरठ उत्कृष्ट शिक्षा सम्मान, संस्कार गौरव सम्मान, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद सम्मान प्राप्त कर अपने परिवार और साहित्य के क्षेत्र के गौरव सुधाकर आशावादी जी के जीवन साहित्य और लेखन पर लघुशोध प्रबंध के क्षेत्र में दो युवा एम.फिल तथा एक पीएचडी प्राप्त कर चुके हैं। यह उपलब्धि उन्हें श्री बी नवीन को उच्च शिक्षा और शोध संस्थान दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा हैदाराबाद द्वारा प्रदान की गई। सुधाकर आशावादी की कहानियों में सामाजिक चेतना शीर्षक से शोध प्रबंध के आधार पर श्रीमती दिप्ती केशरी को पीएचडी की उपाधी प्राप्त हो चुकी है।
उक्त शब्द और लाइने लिखने का आषय सिर्फ इतना है कि सुधाकर आशावादी जैसे विद्वानों और हर क्षेत्र में सक्रिय साहित्यीक विद्वान से इन क्षेत्रों में आगे बढ़ने के इच्छुक युवा प्रेरणा लेकर उनसे कुछ सीख सकें। इच्छुक युवा मोबाईल नंबर 9758341282 तथा वाट्सऐप नंबर 9634564464 पर सम्पर्क करें।
Email id ss.ashawadi@gmail. com
अपने लेखन कविता व साहित्य के माध्यम से समाज में युवाओं के चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत हैं डॉ. सुधाकर आशावादी
Share.
