मेरठ 14 दिसंबर (प्र)। एसएसवी इंटर कालेज मुरलीपुर गढ़ रोड के प्रधानाचार्य और उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री डा. सुखपाल सिंह तोमर का चयन राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए किया गया है। राज्य अध्यापक पुरस्कार की यह सूची शुक्रवार को विशेष सचिव उमेश चंद्र की ओर से जारी की गई है। राज्य पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शिक्षा जगत की ओर से बधाईयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया।
डा. तोमर एक अगस्त 1991 से 27 जनवरी 2010 तक बीएमएम इंटर कालेज मऊखास में अंग्रेजी के सहायक अध्यापक रहे। इसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से उनका चयन प्रधानाचार्य के पद पर हुआ। उन्होंने 28 जनवरी 2010 को हंस इंटरमीडिएट कालेज मुरादनगर गंगनहर गाजियाबाद में कार्यभार ग्रहण किया। वहां सात जुलाई 2023 तक प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे। डा. तोमर ने श्रीहंस इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य के रूप में कई उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा का लगातार आठ साल तक शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया। 2010 में जब कार्यभार ग्रहण किया, उस समय विद्यालय में केवल 825 विद्यार्थी अध्ययन थे। उन्होंने 11वीं व 12वीं में विज्ञान व कामर्स की मान्यता दिलायी। वर्ष 2011 में विज्ञान वर्ग व वर्ष 2013 में वाणिज्य वर्ग की मान्यता लेकर पढ़ाई शुरू करायी ।
वर्ष 2013 से लेकर वर्ष 2023 तक 15 बच्चों को मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र के रूप में सम्मानित किया। वर्ष 2018 में यूपी बोर्ड की जिले की सूची में पांच छात्र टाप-10 में शामिल रहे। वहीं, वर्ष 2014 में हंस कालेज के मेधावी छात्र अचल को पहले मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एनसीआर का टापर होने के चलते दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया था। साथ ही 5.50 लख रुपये का चेक भी मेधावी छात्र को मिला।
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित होने पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष व आयोग के सदस्य डा. हरेंद्र राय, इस्माईल इंटर कालेज शास्त्रीनगर की प्रधानाचार्य डा. मृदुला शर्मा व प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डा. इंद्रेश अधाना समेत अन्य प्रधानाचार्यों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डा. तोमर को बधाई दी है। वर्तमान में डा. तोमर आठ जुलाई 2023 से एसएसवी इंटर कालेज मुरलीपुर गढ़ रोड में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं।
प्रो. सुधा रानी को मिला वृंदावन साहित्य सम्मान
वृंदावन साहित्य महोत्सव में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुधा रानी सिंह को हिंदी साहित्य में अनुपम योगदान के लिए वृंदावन साहित्य सम्मान से विभूषित किया गया। शब्द सृजन संस्थान के अध्यक्ष राजीव कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। प्रो. सुधा पूर्व में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह, प्रो. भारती दीक्षित ने बधाई दी ।