मेरठ 14 दिसंबर (प्र)। दयावती मोदी अकादमी (डीएमए) में शुक्रवार को 44वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के लगभग 800 विद्यार्थियों ने अभिनय व नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने लघु नृत्य नाटिका के माध्यम से सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलयुग चारों युगों को प्रदर्शित किया।
मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्ड व विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित मेजर जनरल दीप अहलावत, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, डॉ. वीके त्यागी, डॉ. पूनम देवदत्त, डीवी कपिल, पैरालिंपियन शूटर सिंह राज अधाना, निशानेबाज शार्दुल विहान, क्रिकेटर प्रियम गर्ग, मेपल बेयर साउथ एशिया की चेयरपर्सन पिया मोदी रही। पिया मोदी ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही भावी राष्ट्र-निर्माता और कर्णधार हैं। प्रधानाचार्य डॉ. ऋतु दीवान ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान और गणित ओलंपियाड में आठ, अंतर विद्यालय स्तर ओलंपियाड में आठ, अंतर विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता के 23, सेंट मेरीज एकेडमी में कासमा की शानदार प्रस्तुति के लिए 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम के लिए कक्षा 12 की शिघ्रा सिद्धार्थ को मांजी दयावती मोदी गोल्ड कप, राधिका सिंघल को प्रेसिडेंट गोल्ड कप, प्रशस्ति सक्सेना को डायरेक्टर एजुकेशन गोल्ड कप, कक्षा 10 के श्रेष्ठ वर्मा को प्रिंसिपल गोल्ड कप से सम्मानित किया गया।
विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 46 विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। मेजर जनरल दीप अहलावत ने कहा कि सदाचरण से किए गए परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता।
धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि कहा कि विद्यार्थियों में अद्भुत क्षमता व सामर्थ्य होती है, आवश्यकता है उस क्षमता को योग्यता में परिवर्तित करने की। इस दौरान गरिमा सिंह, अंशिका, शशि ढाका, आरएस उपाध्याय, लतिका गुप्ता, प्रीता अब्बी, सोनिया आदि मौजूद रहे।