Friday, November 22

एक करोड़ रूपये के लिए बुजुर्ग का अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 05 फरवरी (प्र)। कंकरखेड़ा के जिटौली गांव निवासी एक किसान का गत शाम को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं की कार का डीजल दौराला इलाके में खत्म हो गया, जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को संदिग्ध जानकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बुजुर्ग के खाते में एक करोड़ ज्यादा की रकम है, जिसके लिए अपहरण किया गया था। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात की प्लानिंग में पीड़ित बुजुर्ग का एक बेटा भी शामिल है, जो यूपी पुलिस में सिपाही है।

दौराला थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित लोहिया गांव के कट के पास रविवार रात करीब आठ बजे एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी थी। रात में दौराला पुलिस टीम गश्त कर इस जगह पहुंची पुलिस ने कार को देखकर पूछताछ की तो कार में बैठे बुजुर्ग ने अपहरण का हल्ला मचा दिया तो पुलिस ने मौके पर 4 आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक आरोपी भाग गया। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि उनका नाम ब्रजवीर पुत्र हुकुम सिंह निवासी जिटौली कंकरखेड़ा है। ब्रजवीर ने बताया कि उसका अपहरण कर पांच लोग हरिद्वार की ओर लेकर जा रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान जिटौली निवासी मुनेश, धर्मपाल निवासी अजोता, अनुज निवासी मथुरा चरथावल, उस्मान निवासी मथुरा चरथावल और अनु निवासी चरथावल के रूप में हुई। मुनेश, अनुज, धर्मपाल, उस्मान को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि ब्रजवीर के खाते में करीब एक करोड़ से ज्यादा की रकम है। इसी रकम को हड़पने के लिए ब्रजवीर का अपहरण किया गया था। शराब पीने के बहाने ब्रजवीर को कार में बैठाया था और उसके बाद मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे।

सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि इस घटना में ब्रजवीर के एक बेटे सागर का नाम भी सामने आ रहा है। मुनेश ने पूछताछ में बयान देते हुए यह भी बताया कि सागर ने ही उन्हें अपहरण करने के लिए कहा था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो रही। सागर यूपी पुलिस में सिपाही और फिलहाल मुजफ्फरनगर में तैनात है। सागर 2 दिन की छुट्टी पर वैष्णो देवी जाना बता रहा था। इस बात की तस्दीक की जा रही है कि सागर वैष्णो देवी गया था या नहीं।

Share.

About Author

Leave A Reply