Tuesday, August 12

भले ही फिल्म उदयपुर फाइल्स रिलीज ना हुई हो, मगर इसकी चर्चा चारों तरफ है

Pinterest LinkedIn Tumblr +

यूपी के मेरठ जिले के निवासी अमित जानी को अभी पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराई गई। लेकिन तीन दिन बाद ही उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज मंजूरी वापस ले ली गई। राजस्थान के कन्हैयालाल टेलर की हत्या पर बनी इस फिल्म की रिलीज आठ अगस्त को होने वाली थी। लेकिन बीते शुक्रवार को केंद्र ने दिल्ली हाईकौर्ट को सूचित किया कि वह उदयपुर फाइल्स की रिलीज को मंजूरी देने के फैसले को वापस ले रहा है। खबर के अनुसार मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने एक पुनरीक्षण याचिका के पक्षकारों को चार अगस्त को सरकार के समक्ष उपस्थित होकर अपनी दलील रखने का निर्देश दिया। पीठ ने यह निर्देश भी दिया कि वह सोमवार को अपनी उपस्थिति पर स्थगन की मांग ना करें।
फिल्म कब रिलीज होगी और उसे कितनी सफलता मिलेगी यह तो समय ही बताएगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस फिल्म ने विभिन्न मुददों को लेकर जो सुर्खियां बटोरी उससे कहा जा सकता है कि इसके निर्माता और कलाकारों को मायूसी नहीं मिलेगी। धन भले ही कितना मिले लेकिन इसे सोहरत इतनी मिल चुकी कि इसमें काम करने वालों को कहीं भी अपनी पहचान बताने में गर्व महसूस होगा। वैसे इस फिल्म को लेकर कई प्रकार के किस्से चर्चाएं चल रही हैं। देखना यह है कि पुनरीक्षण याचिका के पक्षकारों द्वारा चार अगस्त को अपनी क्या दलील सरकार के सामने रखी जाती है। और क्या फैसला लिया जाता है। फिल्म बनी है तो रिलीज भी होगी समीक्षक तो हर चीज पर नजर रखते हैं इसलिए इसके कलाकारों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

About Author

Leave A Reply