Saturday, September 7

किसानों ने मांगों को लेकर सचिव को घेरा, गन्ना समिति पर हंगामा कर सचिव को बंधक बनाया

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 21 नवंबर (प्र)। मवाना में गत दिवस किसान एकता संघर्ष संगठन के तत्वावधान में मिल द्वारा गन्ने का रेट निर्धारित न किए जाने को लेकर गन्ना समिति पर हंगामा कर सचिव को बंधक बनाया। किसानों का कहना था कि यदि जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो मिल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

संघर्ष संगठन के अध्यक्ष शौकीन गुर्जर के नेता और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में किसानों ने मिल द्वारा गाने का निर्धारित न किए जाने, मिल द्वारा गन्ना भुगतान 14 दिन के अंदर किए जाने के आदेश की अवहेलना करने, गन्ने के रेट 400 रुपये कुंतल निर्धारित किए जाने और किसानों के खातों को सही किए जाने आदि समस्याओं को लेकर हंगामा और धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान किसानों ने समिति सचिव को ज्ञापन देने से पूर्व बंधक बना लिया। किसानों का कहना था कि यदि जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं की गई, तो वह मिल के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अनेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय सिंह, नीलम सिंह, दारा सिंह, दीपक गोस्वामी, मिंटू बैंसला, हरिंदर आदि किसान मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply