मेरठ 08 जुलाई (प्र)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है। अप्रैल से जुलाई को त्रैमासिक किस्त किसानों को डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। योजना के अंतर्गत वर्ष में तीन बार दो हजार रुपये प्रति किस्त के अनुसार किसानों को सीधे उनके खाते में भेजे जाते हैं। जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सम्मान निधि का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त करने के लिए सभी पात्र किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी अनिवार्य है। प्रक्रिया पूरी नहीं कराने वाले किसान पात्र नहीं माने जाएंगे। वहीं कागजों के सत्यापन की प्रक्रिया के बाद से लाभार्थी किसानों की संख्या कम होती जा रही है।
यह है फार्मर रजिस्ट्री यह एक आनलाइन पोर्टल है। इसका उद्देश्य किसानों की सभी कृषि भूमि संबंधित जानकारी एकत्र कर उसे डिजिटल के रूप में पोर्टल पर रजिस्टर करना है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी किसानों का डाटा एकत्र कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने में आसानी मिल सकेगी। प्रत्येक राज्य में खरीफ, रबी व जायद की विभिन्न फसलों में कितना रकबा, कितनी भूमि और कौन सी फसल की खेती की जाती है, इसका रिकार्ड रखना सुगम और सरल होगा। साथ ही किसान का आधार नंबर, बैंक खाता और मोबाइल नंबर भी इसमें दर्ज होगा। जिससे उन्हें भविष्य में दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दिया जा सके। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, खाद्य सब्सिडी, खाद व बीज पर अनुदान, फसल का सही मूल्यांकन का लाभ मिल सकेगा।
सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों की संख्या किस्तवार
पहली किस्त में 2,66,127, दूसरी में 2,51,910, तीसरी 2,39,907, चौथी 2,23,738, पांचवीं 2,10,956, छठी 2,03,905, सातवीं 1,98,754, आठवीं 1,95,789, नौवीं 1,92,990, दसवीं 1,88,474, 11वीं 1,82,159, बारहवीं 1,69,718, तेरहवीं 1,57,127, चौदहवीं 1,53, 172, पंद्रहवीं 1,33,007, सोलहवीं 1,26,549, सत्रहवीं 1,17,249, अठारहवीं 1,05,639 व उन्नीसवीं 75,826