Tuesday, October 14

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हर भारतीय के लिये महत्व पूर्ण व्यक्तित्वः सरबजीत सिंह कपूर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 अक्टूबर (दैनिक केसर खुशबू टाइम्स)। राष्ट्रीय स्वतंत्रता सग्राम सेनानी परिवार ट्रस्ट, मेरठ द्वारा जननायक राष्ट्रपिता महात्मा गाधी जी की 155 वी जन्म जयन्ती एवं लोकप्रिय पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री तथा मेरठ के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी विष्णु शरण दुबलिश जिनकी जन्म जयन्ती भी 2 अक्टूबर है के उपलक्ष में पुष्पांजलि अर्पित एंव सफाई नायक एवं नायिकाओं सम्मान का भावपूर्ण कार्यक्रम टाउनहाल मेरठ शहर में स्थित माहत्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष किया गया। कार्यक्रम दोपहर 11 बजे भारत माता की जयकारों से प्रारम्भ हुआ

मुख्य अतिथि प्रबुद्ध समाज सेवी राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर के द्वारा आजदी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा मे सराहनीय कार्य करने वाले सफाई मित्रो एवं नायिकाओं में सावित्री,माया, मोनिका, आकाश, मनोज कुमार, पंकज, को प्रशस्त्रित पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर समानित किया गया
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह आवान को समारोह गौरव से स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, मुख्य सयोजक दिनेश चंद जैन, संयोजक दीपेंद्र कुमार जैन ,एवं सकल समिति ने समानित किए

सरबजीत सिंह कपूर ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा गाँधी हर भारतीय के लिये महत्व पूर्ण व्यक्तिव है कोई भी भारतीय, देश के स्वाधीनता आंदोलन में उनके अभूत पूर्व योगदान को नही भूल सकता आपका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबन्दर में हुआ था जिन्हे आज पूरा विश्व भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के रूप में जानती है। गाँधी और सत्या ग्रह आंदोलन जिसकी शुरूआत 1906-1907 में दक्षिण अफ्रिका से हुई थी और सत्याग्रह आंदोलन भारत की आजादी का मूल कारण रहा। गाँधी जी ने अछुत शब्द को हरिजन का नाम दिया, गाँधी जी ने स्वदेशी अपनाने का नारा दिया, सादा जीवन अपनाया इसलिए 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस में मनाया जाता है। गांधी जी ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयो पर लगये गये लवण कर के विरोध मे 1930 मे नमक सत्याग्रह आंदोलन और इसके बाद 1942 मे अंग्रेज भारत छोडो आंदोलन मे विशेष विख्याति प्राप्त की

लोकप्रिय पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री पूर्ण रूप से गाँधी वादी थे आपने जय जवान जय किसान का नारा दिया और राजनीती में सिद्धान्तो पर चलना सिखाया। कार्यक्रम मे मुख्य संयोजक दिनेश चंद जैन ने बताया की मेरठ के विष्णु सरण दुबलिश ने गाँधी जी के आवाहान पर अनेक बार जैल यात्रा की आप काले पानी में जेल रहे आप जैसे महानतम स्वतंत्रता सैनानी का भी नमन किया गया। कार्यक्रम के सहयोगी
मुख्य सह संयोजक दिपेन्द्र जैन, का विशेष सहयोग रहा। प्रवीण दुबलिश, नरेन्द्र स्वरूप दुबलिश, हेमंत दुबलिश, निर्भीक दुबलिश, मनीष वर्मा, सुनील शर्मा, सह संयोजक श्री,श्री प्रेम प्रकाश गुप्ता, मुख्य संहसयोजक श्री महेश गुप्ता, संयोजक देवांश मिश्रा, रीतेश,वसीम अहमद, कुमार आदि मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply