

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ 28 जून (प्र)। अपने शहर में पहली बार रूड़की रोड़ स्थित शीलकुंज और कैन्ट क्षेत्र में स्थित बिलेश्वर नाथ मंदिर दो जगह से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकली। इस क्रम में सुपरटेक में आसीन इस्कॉन मंदिर के प्रयासों से शीलकुंज में निकली जगन्नाथ यात्रा के सूत्रधार बने रोटेरियन और समाजसेवी संगठनों से जुड़े ललित कौशिक ओम सेवा समिति के सहयोग से इस्कॉन की भव्य यात्रा गत दिवस सायं 6 बजे से शुरू होकर देर रात समाप्त हुई। शीलकुंज के मुख्य मार्गों पर निकली यात्रा में भगवान जगन्नाथ बलराम जी और सुभद्रा रानी एक शानदार रूप से सजे रथ पर सवार थी। यहां के स्थानीय निवासियों के अलावा शहर के विभिन्न कोनों से आये भक्तों ने भी भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया। यात्रा का कई जगह स्वागत होने की बात भी बताई गई।
इस यात्रा में इस्कॉन के वरिष्ठ प्रचारक रूपवानदास के अतिरिक्त शचीचन्द्र व नारद प्रिय दास आदि का पूर्ण मार्गदर्शन रहा और भारी तादाद में इस्कॉन के लोग हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तन करते और नाचते गाते यात्रा में शामिल नजर आये। प्रथम पूजन व आरती कैन्ट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी व संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष सुधीर रस्तोगी व ओम रस्तोगी द्वारा की गई। इस मौके पर कैन्ट विधायक अमित अग्रवाल व पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल और सुनील शर्मा भी मौजूद रहे। यात्रा में श्याम यादव टीपी दुबे श्रीमति रेनू यादव शिल्पी यादव सोनी त्यागी बीके बिन्द्रा रविन्द्र अग्रवाल आदि के साथ ही यहां हर सार्वजनिक कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले प्रदीप सेठी महेन्द्र अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग होना बताया गया। भगवान जगन्नाथ जी की पहली बार निकली यात्रा अत्यंत सफल रही। जिसमें इस्कॉन के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा। छोटे छोटे बच्चे महिलाऐं और भक्त भगवान जगन्नाथ जी की भक्ति में सराबोर होकर नृत्य कर रहे थे। सर्वप्रथम यात्रा शुरू होने से पूर्व संस्थापकाचार्य कृष्ण कृपा मूर्ति श्री श्रीमद् एसी भक्तिवेदात स्वामी प्रभुपाद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। तद्पश्चात शुरू हुई यात्रा में भगवान का रथ एक तरफ महिलाऐं और दूसरी तरफ पुरूष हाथों से खिंचकर चला रहे थे।