Saturday, December 21

खुशियों भरे माहौल में अन्नपूर्णा मंदिर में हुई चार कन्याओं की शादी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 14 दिसंबर (विशेष संवाददाता)। संगीत की मधुर धुनों व प्रसन्नता से परिपूर्ण माहौल में आज पूर्व वर्षों की भांति अन्नपूर्णा मंदिर में श्री रामकृष्ण सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया। इनमें कुसुम संग अरूण कुमार, संजना संग- प्रिंस कुमार, सोनम संग सुमित कुमार, माही संग मनीष कुमार विवाह सूत्र में बंधे। समारोह में आए मजीठियां बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोइ सहित अपनों व अतिथियों ने चारों दूल्हा दुल्हन को बधाई देते हुए उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की। अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री श्री ब्रजभूषण गुप्ता के प्रयासों से चारों दूल्हा दूल्हन को गृहस्थी का सामान उपहार के रूप में दिया गया।

सुरेश चंद गुप्ता, अनिल अग्रवाल, राजकेसरी, नितिन गुप्ता, अशोक गर्ग, विजय भाटिया, लोकेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, राजू अग्रवाल आदि ने वर वधु के परिजनों को स्वादिष्ट भोजन परोसे तो दूल्हे के दोस्तों व दूल्हन की सहेलियों ने सभी पारंपारिक व्यवस्था अपनाई जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।

इस आयोजन में अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता, महामंत्री अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकेसरी, सहकोषाध्यक्ष अशोक गर्ग, उपाध्यक्ष विजय भाटिया, मुकेश गुप्ता, मंत्री अनिल कुमार अग्रवाल.. रवि विश्नोई डायरेक्टर एसएमए, श्री अकिंत विश्नोई डायरेक्टर, ताजा खबर, सुरेश कुमार (पुषदीप), सुरेश चन्द्र मिश्रा, विजय गोयल, अशोक गुप्ता, अल्का गुप्ता, राजबाला गुप्ता (देवप्रिया परिवार) डॉ. महेश बंसल, सतीश सिघल, सुशीला गुप्ता, डशुभम गुप्ता, संदीप गुप्ता एल्फा, विभा गुप्ता, श्रसंदीप गुप्ता, श्रीराम रोहतास मिष्ठान, ललित कौशिक, अजय मित्तल, पूर्व चेयर मैन रेडक्रॉस सोसाइटी, देवेन्द्र गोयल, अध्यक्ष वैश्य शक्ति वाहिनी, श्रीकृष्ण कंसल, जय भगवान, योगेश गोयल, उमा गोयल (हीरो परिवार) प्रशांत कौशिक, पत्रकार प्रतिमा सिह, कनक, मधु, अंजू पिन्नी एवं ट्रस्ट मैनेजर नितिन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा ।

4 निर्धन परिवार की कन्याओं आयु० कुसुम संग चि० अरूण कुमार, आयु० संजना संग- चि०प्रिंस कुमार, आयु० सोनम संग चि० सुमित कुमार, आयु० माही संग चिo मनीष कुमार की शादी में गृहस्थी का पूरा सामान जैसे कि स्टील अलमारी, डबल बैड, ड्रैसिंग टेबल, सिलाई मशीन, डिनर सैट, बर्तन, ज्वैलरी, गददे, कम्बल, सूटकेश प्रैस, साडियाँ, जेन्टस कपडे इत्यादि सामान दिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply